बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने मचा रखा है तांडव, तेजस्वी यादव ने पीएम और सीएम को घेरा
पटना.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रेस रिलीज जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने प्रेस रिलीज में लिखा है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, दो-दो बड़बोले उपमुख्यमंत्री एवं छह दलों वाले एनडीए के सौजन्य से बिहार में सरकारी अपराधी पूर्ण मौज में मनमर्जी से जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे किसी को भी गोली और चाकू मार हत्या कर दे रहे है।
छात्र-शिक्षक, कर्मचारी-व्यापारी, किसान-मजदूर, महिला-पुरुष, बच्चे-बुज़ुर्ग कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सत्ता संरक्षित अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। दो दिन की इन आपराधिक घटनाओं पर सरकार में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
============बिहार का क्राइम बुलेटिन================
𝟑𝟎 जून:-
* बिहार में अपराधियों का तांडव जारी,
* सासाराम थाने से 𝟓𝟎𝟎 मीटर दूर जिम संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
* गोपालगंज में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या
* मधुबनी: दबंगों ने पीट-पीटकर ले ली महिला की जान
* मधुबनी में मजदूरी माँगने पर महिला की सर पर वार कर हत्या
* बांका जिले के चांदन प्रखंड में महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या
* जमुई में 𝟏𝟑 साल के बच्चे की हत्या।
* अरवल में चोरों ने तीन शोरूम को लूटे, लाखों की संपत्ति ले भागे
* वैशाली में बिजली विभाग के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
* गोपालगंज में 𝟐𝟎 लाख रंगदारी नहीं देने पर शख़्स की गोली मार हत्या।
𝟐𝟗 जून:-
* वैशाली में लक्ष्मण चौक के पास युवक की गोली मारकर हत्या
* मधुबनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
* गया में घर में घुसकर अपराधियों ने 𝟓𝟎 वर्षीय महिला की गला रेत हत्या की।
* जमुई में युवक की पीट-पीटकर हत्या
* पटना में अपराधियों ने गोली मार दिनदहाड़े 𝟕 लाख लूटे
𝟐𝟖 जून:-
* नालंदा में युवक की हत्या कर शव को कुएँ में फेंक दिया गया
* मुजफ्फरपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू ने एक महिला पर फायरिंग कर करवाया जानलेवा हमला।
* गोपालगंज में 𝐑𝐉𝐃 नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली
* पटना में बेख़ौफ़ सरकारी बदमाशों ने कारोबारी को पहले स्कूटी में टक्कर मारकर गिराया, फिर कारोबारी को 𝐑𝐎𝐁 से नीचे फेंका, व्यापारी की मौत
* मोतिहारी में बदमाशों ने कोचिंग में घुस महादलित छात्राओं के साथ की छेड़खानी, लड़कियों को बेरहमी से पीटा
* मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली
* जमुई में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और उसके 𝟕 साल के इकलौते मासूम बेटे की हत्या
* सासाराम में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस जवान को मारी गोली
* बदमाशों ने गोली मारकर की वार्ड सदस्य के पति की हत्या
* दुल्हिन बाजार में बच्चे की गला घोंट कर हत्या
* पिस्टल के बल पर एटीएम छीनकर 𝟓.𝟐𝟏 लाख का लगाया चूना
The post बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने मचा रखा है तांडव, तेजस्वी यादव ने पीएम और सीएम को घेरा first appeared on Pramodan News.