R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

Bhilai गोली कांड: BSP और पुलिस ने एक और बदमाश का ठिकाना किया ध्वस्त

  • पिछले दिनों सेक्टर 6 में ही अमित जोश के ठिकाने किए गए थे ध्वस्त।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में गोलीकांड करने वाले बदमाशों के ठिकानों को ध्वस्त करने का सिलसिला जारी है। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में रहने वाले बदमाशों पर गाज फिर गई गई है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department), जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर 6 के एवेंयू ए स्थित कब्जे के आवास पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : मजदूर के बच्चे भी अब बनेंगे अफसर, Chhattisgarh के 10 जिलों में PSC, Vyapam, Banking की फ्री कोचिंग जुलाई से

भिलाई में हुयी गोलीकांड के आरोपी अंकुश के आवास पर भी कार्यवाही की जा रही है। अंकुश पर आरोप है कि BSP के अनफिट ब्लॉक को ही कब्जे में कर लिया था यहां 12 किरायेदारों को बसाकर अवैध वसूली कर रहा था इसी के ठिकाने को ध्वस्त करने के लिए BSP की टीम पहुंची हुयी है बाकायदा माइक के जरिये अपील की जा रही है की सारे कब्जेदार BSP आवास को खाली कर दे।

O

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant LIVE: भागते हुए पहुंचे अटेंडेंस के लिए मुंह दिखाई करने, हाईकोर्ट में दायर होगी याचिका

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम पिछले दिनों सेक्टर 6 के स्ट्रीट 21 स्थित अमित जोश के अवैध ठिकाने को ध्वस्त किया था। अनफिट ब्लॉक में रहने वाले 17 कब्जेदारों और अवैध हॉस्टल में रहने वाले 18 लोगों को बेदखल किया गया था। इसी दिन शाम को सेक्टर 5 में अमित की बहन के घर पर भी छापेमारी की गई थी। जहां से पुलिस को लोडेड पिस्टल, चाकू, गोलियां मिली थीं। बीएसपी ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था।

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, टीआई कोतवाली राजकुमार लहरे, टीआई भट्टी प्रशांत तिवारी, टीआई वैशालीनगर ममता अली शर्मा, टीआई नेवई आनंद शुक्ला, तहसीलदार योगिता बंजारे, जीएम इंफोर्समेंट केके यादव की मौजूदगी में कार्रवाई हुई।

O

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के बिजली तार में फंसी अज्ञात की लाश, टूटी है दीवार, कटे हैं कॉपर वायर

The post Bhilai गोली कांड: BSP और पुलिस ने एक और बदमाश का ठिकाना किया ध्वस्त appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button