R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

ईपीएस 95: 7500 रुपए पेंशन के लिए 31 जुलाई, 1 अगस्त को दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना, बड़ी तैयारी

  • EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति पिंपरी चिंचवड शहर के सभी पेंशन धारकों की मीटिंग होने जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees Pension Scheme 1995) के तहत मिल रही न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए को लेकर गुस्सा भड़का हुआ है। इस राशि को 7500 रुपए कराने की लड़ाई फिर तेज होने जा रही है। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार पीएम बन चुके हैं। लेकिन, अब तक पेंशनर्स को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए जंतर-मंतर पर फिर से प्रदर्शन होने जा रहा है। 31 जुलाई और 1 अगस्त का शेड्यूल तय किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organization: पेंशनभोगियों का दर्द दूर करने 1 माह का महा अभियान शुरू

ईपीएस 1995 योजना (EPS 1995 Scheme) की राशि बढ़ाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) पर पहले से दबाव डाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर Vilas Ramchandra Gogawale ने एक पोस्ट शेयर किया। पेंशन आंदोलन से जुड़ी बड़ी जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant LIVE: भागते हुए पहुंचे अटेंडेंस के लिए मुंह दिखाई करने, हाईकोर्ट में दायर होगी याचिका

लिखा-EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति पिंपरी चिंचवड शहर के सभी पेंशन धारकों की मीटिंग होने जा रही है। संगठन की मासिक बैठक हर महीने के पहले रविवार को होती है। शनिवार 13/7/2024 पुणे में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोकराव राउत और राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant LIVE: भागते हुए पहुंचे अटेंडेंस के लिए मुंह दिखाई करने, हाईकोर्ट में दायर होगी याचिका

यहां होने जा रही है बड़ी बैठक

साथ ही 31 जुलाई और 1 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर दो दिन का धरना रहेगा। संगठन की मासिक बैठक मंगलवार 2 जुलाई 2024 को आयोजित होगी जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। श्री तुळजाभवानी माता मंदिर, अकुर्डी, पुणे-मुंबई मेन रोड पर शाम शाम 5 बजे बैठक होगी।

ये खबर भी पढ़ें : मजदूर के बच्चे भी अब बनेंगे अफसर, Chhattisgarh के 10 जिलों में PSC, Vyapam, Banking की फ्री कोचिंग जुलाई से

हौसला बढ़ाने वालों की संख्या कम नहीं

एडमिन विलास पेडनेकर ने लिखा-आपको शुभकामनाएं और हर मीटिंग में बेहतरीन परिणाम की कामना करता हूं। हमारे कमांडर अशोक राउत साहब और हमारे सभी एडमिन को बहुत बहादुर और बुद्धिमान बने रहना चाहिए।

इसी तरह सनत रावल ने लिखा-एनएसी कमांडर अशोक राउत और एनएसी की टीम को शुभकामनाएं। रुकें नहीं, हमारा लक्ष्य हासिल हो। एनएसी जिंदाबाद।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर धधक रहा Durgapur Steel Plant, ED वर्क्स को दे डाली धमकी

The post ईपीएस 95: 7500 रुपए पेंशन के लिए 31 जुलाई, 1 अगस्त को दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना, बड़ी तैयारी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button