SAIL BSP के साबरमती वेल्डिंग प्लांट ने रेलवे की टेंशन की दूर, बनाया नया रिकॉर्ड
- साबरमती प्लांट से 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल की पहली रेक नवंबर 2023 में भेजी गई थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के साबरमती स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट (एफबीडब्ल्यूपी) (Flash Butt Welding Plant (FBWP)) ने जून 2024 माह में 282 लॉन्ग रेल पैनल उत्पादन (Long Rail Panel Production) का नया रिकॉर्ड बनाया है। एफबीडब्ल्यूपी ने मई 2024 में दर्ज 264 लॉन्ग रेल पैनल उत्पादन (Long Rail Panel Production) के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार किया।
एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती से अब तक भारतीय रेलवे को 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनलों के 22 रेक भेजे जा चुके हैं। इसके अंतर्गत वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल से जून अवधि में भेजे गए दस रेक और वित्त वर्ष 2023-24 में भेजे गए 12 रेक शामिल हैं।
साबरमती प्लांट से 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल की पहली रेक नवंबर 2023 में भेजी गई थी। एफबीडब्ल्यूपी में वेल्डिंग हेतु इनपुट रेल की आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल द्वारा 26 मीटर लंबाई में की जा रही है। साबरमती स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट के उपयोग से भारतीय रेलवे को 260 मीटर लांग रेल पैनल आपूर्ति की मात्रा बढ़ाने में सेल-बीएसपी को मदद मिली है।
ये खबर भी पढ़ें : LeadIT का सदस्य बना SAIL, Sweden में चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कही ये बातें…
The post SAIL BSP के साबरमती वेल्डिंग प्लांट ने रेलवे की टेंशन की दूर, बनाया नया रिकॉर्ड appeared first on Suchnaji.