R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

Pakistan से Bhilai Steel Plant के इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के पास आया फोन, बेटे के एक्सीडेंट के नाम पर 11 हजार की ठगी

  • झांसे में लेकर ठग ने लल्लन सिंह को 91: 9123439354 नंबर दिया। बताया कि यह अस्तपाल का नंबर है, इसी पर पेमेंट कर कर दीजिए।

अज़मत अली, भिलाई। साइबर क्राइम (Cyber Crime) का ताजा मामला हैरान करने वाला है। पाकिस्तान के नंबर से भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट एरिया इंस्पेक्टर से ठगी हो गई है। ठग ने इंस्पेक्टर के बेटे का एक्सीडेंट होने की खबर देकर कोहराम मचाया। जल्दबाजी में 20 हजार रुपए मांगा, ताकि अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organization: पेंशनभोगियों का दर्द दूर करने 1 माह का महा अभियान शुरू

बेटे की जिंदगी-मौत की खबर सुनते ही इंस्पेक्टर ने तत्काल 11 हजारर रुपए फोन-पे से पेमेंट कर दिया। इसके बाद घर फोन लगाया तो बेटे ने ही फोन उठाया। आवाज सुनते ही इंस्पेक्टर को एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट गैस रिसाव पर बड़ा अपडेट, सीनियर मैनेजर समेत 9 मजदूर पहुंचे अस्पताल, जानिए नाम

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के एरिया इंस्पेक्टर लल्लन सिंह नगर सेवाएं विभाग स्थित कार्यालय में बैठकर रिपोर्ट बना रहे थे। सुबह 10.30 बजे उनके मोबाइल पर 92-3286569011 नंबर से कॉल आया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: Rourkela Steel Plant में गैस रिसाव, सीनियर कर्मी समेत 5 ठेका मजदूर भर्ती

वाट्सएप कॉल करने वाला हड़बड़ाहट में बात कर रहा था। खुद को पुलिस आफिसर बताते हुए कहा-आपका बेटा कोई कांड करके भाग रहा था, किसी वाहन से टकरा गया है। हेड इंज्युरी हुई है। पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाया गया है, जहां तत्काल 20 हजार रुपए जमा करना है।
इतना सुनते ही लल्लन सिंह परेशान हो गए। कुछ समझ में ही नहीं आया। बस, एक ही जवाब दे पाए कि मेरे एकाउंट में अभी 11 हजार ही है, बाकी मैं इंतजाम करके भेजता हूं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: Rourkela Steel Plant में गैस रिसाव, सीनियर कर्मी समेत 5 ठेका मजदूर भर्ती

बेटा पैतृक जिला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में है

अपने झांसे में लेने के बाद ठग ने लल्लन सिंह को दूसरा नंबर 91: 9123439354 दिया। बताया कि यह अस्तपाल का नंबर है, इसी पर पेमेंट कर कर दीजिए। लल्लन सिंह ने पेमेंट भी कर दिया। इसके बाद डबडबाई आंखों से घर के नंबर पर फोन लगाया। वहां बेटे ने ही फोन रिसीव किया।

घबराहट के बीच बेटे की आवाज सुनते ही लल्लन पूरा माजरा समझ गए। बेटा पैतृक जिला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में है। जबकि, लल्लन सिंह भिलाई के सेक्टर 4 के सड़क 29 में रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: Rourkela Steel Plant में गैस रिसाव, सीनियर कर्मी समेत 5 ठेका मजदूर भर्ती

अब बैंक और थाने का चक्कर

जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय में सारे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। विभाग के मुखिया जीएम केके यादव, मैनेजर मिलिंद बंसोड ने तत्काल मदद के लिए पुलिस से संपर्क कराया। कानूनी कार्रवाई के लिए एक टीम लगाई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर धधक रहा Durgapur Steel Plant, ED वर्क्स को दे डाली धमकी

सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक के सिविक सेंटर शाखा गए। वहां से मेन ब्रांच सेक्टर 1 गए। पैसे को रोकने के लिए बैंक में कार्रवाई की गई। साथ ही बताया गया कि आप साइबर सेल में रिपोर्ट लिखवाकर रिपोर्ट को बैंक में जमा करें। पाकिस्तान के नंबर से आया कॉल किसी शौकत का बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : मजदूर के बच्चे भी अब बनेंगे अफसर, Chhattisgarh के 10 जिलों में PSC, Vyapam, Banking की फ्री कोचिंग जुलाई से

The post Pakistan से Bhilai Steel Plant के इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के पास आया फोन, बेटे के एक्सीडेंट के नाम पर 11 हजार की ठगी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button