R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

रथयात्रा मेला 2024: रायपुर से पुरी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, भक्तों का बड़ी राहत

  • ट्रेन नंबर 08383/08384 रायपुर-पुरी-रायपुर के मध्य अनारक्षित रथ यात्रा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रथयात्रा मेला 2024 (Rath Yatra Mela 2024) के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर एवं पुरी के मध्य 02 फेरों के लिए अनारक्षित रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPFO की इस सौगात का उठाइए फायदा, वरना लूट लेंगे कंपनी वाले

यह ट्रेन रायपुर से 08383 नंबर के साथ 6 एवं 14 जुलाई 2024 को प्रातः 6.00 बजे रवाना होकर रात्रि 23.00 पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार पुरी से 08384 नंबर के साथ 8 एवं 16 जुलाई 2024 को मध्य रात्रि 02.45 बजे रवाना होकर 16.00 बजे रायपुर पहुंचेगी । यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर गहराया विवाद, श्रमायुक्त से बोनस फॉर्मूले को कैंसिल करने की मांग, भेजा रिमाइंडर

इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरीयार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड, नरला रोड, लांजीगढ़ रोड, अंबाडोला, मुनिगुडा, बिसम कटक, थेरुबाली, सिंगारपुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु, कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड, अरगुल एवं हरिपुरग्राम व पुरी के मध्य सभी स्टेशनो पर दिये गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में 11 जुलाई को चक्का जाम करने को मजदूर उत्साहित

The post रथयात्रा मेला 2024: रायपुर से पुरी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, भक्तों का बड़ी राहत appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button