BSP अधिकारियों ने फेल किया Pakistani ठग का प्लान, खाते में वापस आया 11 हजार
- बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के जीएम केके यादव व एरिया इंस्पेक्टर लल्लन सिंह की सक्रियता से ठग का मंसूबा फेल हो गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के एरिया इंस्पेक्टर से ऑनलाइन ठगी के मामले में अच्छी खबर है।
पाकिस्तान से कॉल करके ठगी करने वाले का मंसूबा फेल हो गया है। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के मुखिया जीएम केके यादव व लल्लन सिंह की सक्रियता का असर हुआ और पैसा वापस खाते में आ गया है।
एरिया इंस्पेक्टर लल्लन सिंह के मोबाइल पर बुधवार सुबह पाकिस्तान से 92-3286569011 नंबर से कॉल आया था। तत्काल एक्शन लेते हुए बैंक से संपर्क किया गया। साइबर सेल में शिकायत की गई, जिससे यह हुआ कि ठगी की सारी प्लानिंग फेल हो गई। खाते से पैसा देश के बाहर ट्रांसफर होने से रुक गया। इस बात की जानकारी SBI ने खुद मैसेज करके दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : ऐसे करें भ्रष्टाचार की गोपनीय शिकायत, गुप्त रहेगा आपका नाम, जल्दी-जल्दी करें फॉलो
लल्लन सिंह को फोन करके ठग ने कहा था कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल में इलाज कराने के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन, खाते में 11 हजार ही होने पर लल्लन सिंह इतना ही फोन-पे कर पाए थे।
घर फोन लगाने पर बेटे ने फोन उठाया। इसके बाद खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए लल्लन सिंह ने विभाग में जानकारी दी और कानूनी कार्रवाई की।
ये खबर भी पढ़ें : BSP बायोमेट्रिक का असर: भारत-रूस मैत्री चौक की चौड़ाई 10 दिन में होगी डेढ़ मीटर कम
इसका असर यह हुआ कि 11 हजार रुपए खाते में वापस आ गया। त्वरित कार्यवाही साइबर क्राइम विभाग, पुलिस द्वारा किया की गई। 11000 रुपए उनके खाते में वापस आ गया। बैंक, साइबर क्राइम विभाग, भिलाई को त्वरित कार्यवाही के लिए शुक्रिया अदा किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : सड़क हादसे में भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मी जख्मी
वाट्सएप कॉल करने वाला हड़बड़ाहट में बात कर रहा था। खुद को पुलिस आफिसर बताते हुए कहा-आपका बेटा कोई कांड करके भाग रहा था, किसी वाहन से टकरा गया है। हेड इंज्युरी हुई है। पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाया गया है, जहां तत्काल 20 हजार रुपए जमा करना है।
इतना सुनते ही लल्लन सिंह परेशान हो गए। कुछ समझ में ही नहीं आया। बस, एक ही जवाब दे पाए कि मेरे एकाउंट में अभी 11 हजार ही है, बाकी मैं इंतजाम करके भेजता हूं।
ये खबर भी पढ़ें : Job Update: इस State में 2610 Post पर Vacancy, मिलेगी तगड़ी Salary
The post BSP अधिकारियों ने फेल किया Pakistani ठग का प्लान, खाते में वापस आया 11 हजार appeared first on Suchnaji.