R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल के कर्मचारियों को भी मिला शिरोमणि अवॉर्ड

  • जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के कार्मिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से किया सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 (Jawaharlal Nehru Hospital and Research Center, Sector-9) में विगत दिनों कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्मिकों को कार्यस्थल पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS में ही बगावत: डीके पांडेय पर गुस्सा, वंश बहादुर बोले-Bhilai का कर्मचारी कामचोर नहीं, 300 शहादत याद है न

इस अवसर पर क्रमश: राजेश्वरी, डिप्टी नर्सिग सुपरीटेन्डेन्ट, बर्न एंव प्लास्टिक विभाग जे.मूर्ति, स्टाफ नर्स (सुपरवाईजर) एम.विजया राज एंव मास्टर ओ.सी.टी, मेन्टेन्स एंव सर्विसेस विभाग मोहिंदर कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा में राहुल गांधी ने भाजपा को कहा-नफरती, भिलाई में भाजपाइयों ने फूंका पुतला

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. मीनाक्षी दवे, महाप्रबंधक (रखरखाव एवं उपयोगिताएँ) शाहिद अहमद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. अनिरुद्ध मेने, उप प्रबंधक (नर्सिग प्रशासन) शैला, उप प्रबंधक (नर्सिग प्रशासन) एस.अब्राहम, महाप्रबंधक (एच आर-चिकित्सा) आर. रंजनी, एवं कनिष्ठ अधिकारी (एच आर-चिकित्सा) शिबा थॉमस एवं एच-आर विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में 11 जुलाई को चक्का जाम करने को मजदूर उत्साहित

ज्ञात हो कि शिरोमणि पुरस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य स्थल में मापदंडो के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : एक पेड़ मां के नाम: मनीष पांडेय ने अभियान की रखी बुनियाद, आप भी आइए सामने

The post Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल के कर्मचारियों को भी मिला शिरोमणि अवॉर्ड appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button