Family Pension: 46 मंत्रालयों-विभागों के कर्मचारियों-अधिकारियों के परिवार में पारिवारिक पेंशन से आई खुशियां

– पेंशनभोगियों को कवर करने वाले 46 मंत्रालयों, विभागों, संगठनों पर फोकस।
– विभागों से संबंधित 1891पारिवारिक पेंशन संबंधी शिकायतों की पहचान की गई है।
– पारिवारिक पेंशन शिकायत निवारण पर विशेष अभियान के पहले सप्ताह में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा 1034 मामलों का निवारण।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के पारिवारिक पेंशनभोगियों के जीवन में ‘सुगमता’ लाने के लिए 01 से 31 जुलाई, 2024 तक पारिवारिक पेंशन शिकायतों के निवारण के लिए एक महीने का अभियान आरंभ किया है।
यह अभियान डीओपीपीडब्ल्यू की 100 दिवसीय कार्ययोजना का हिस्सा है। इसका शुभारंभ कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में किया।
इस विशेष अभियान के लिए, पूर्व-अभियान चरण में रक्षा, रेलवे, गृह मंत्रालय के अंतर्गत सीएपीएफ आदि के पेंशनभोगियों को कवर करने वाले 46 मंत्रालयों, विभागों, संगठनों से संबंधित 1891 (15.06.2024 तक) पारिवारिक पेंशन संबंधी शिकायतों की पहचान की गई है।
सभी हितधारक अर्थात संबंधित मंत्रालय, विभाग, संगठन, वेतन लेखा कार्यालय (पीएओ), केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ), पेंशन संवितरण बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघ आदि इस अभियान में भाग ले रहे हैं।
हितधारकों के समन्वित प्रयास से 04 जुलाई, 2024 तक 1891 मामलों में से 1034 मामलों का निवारण हो गया है, जिससे लंबित मामलों की संख्या 857 रह गई है। शीर्ष 03 निष्पादनकर्ता पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (356), रक्षा वित्त विभाग (347) और रेल मंत्रालय (66) हैं।
The post Family Pension: 46 मंत्रालयों-विभागों के कर्मचारियों-अधिकारियों के परिवार में पारिवारिक पेंशन से आई खुशियां appeared first on Suchnaji.



