R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

SAIL Recruitment 2024: सेल में अधिकारी बनने का मौका, 249 पोस्ट, 2 लाख तक सैलरी

– इंजीनियरिंग (ME), कम्प्यूटर इंजीनियरिंग (CS), सिविल इंजीनियरिंग (EE) सहित कई ट्रेड्स में एलिजिबल कैंडिडेट्स को रिक्रूट किया जाएगा।
– SAIL की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों के पास 25 जुलाई 2024 तक मौका है। आखिरी डेट 25 जुलाई तय की गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) में वैकेंसी आ चुकी है। सेल (SAIL) में विभिन्न ट्रेड्स में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए आप SAIL की ऑफिशियली वेबसाइट www.sailcareers.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SAIL द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियली नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। SAIL की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों के पास 25 जुलाई 2024 तक मौका है। एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी डेट भी 25 जुलाई तक ही तय की गई है।
वेबसाइड पर SAIL Recruitment 2024 Apply Online में कई वैकेंसी है। इस प्रक्रिया के तहत मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME), कम्प्यूटर इंजीनियरिंग (CS), सिविल इंजीनियरिंग (EE) सहित कई ट्रेड्स में एलिजिबल कैंडिडेट्स को रिक्रूट किया जाएगा।

– 249 पोस्ट पर होगी भर्ती
ME के लिए 69, CS के लिए नौ, MT में 63, CH में 10, EE में 61, सिविल इंजीनियरिंग के लिए 21, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग (IN) के लिए 11 सहित कुल दो सौ 49 (249) पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।

– देखिए सैलरी
एक साल की ट्रेनिंग के दौरान पे स्केल (50,000-01,60,000) तक पे किया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर पोस्टिंग मिलेगी, जिसमें परमंथ (60,000-01,80,000) रुपए तक पे किया जाएगा।

– देखें एलिजिबिलिटी
इसमें रिक्रूट होने के लिए अभ्यर्थियों के पास बीई और बी.टेक इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। यह डिग्री 65 परसेंट अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही GATE 2024 Score Card भी होना आवश्यक है। जबकि एज की बात की जाए तो कैंडिडेट्स की मिनिमम एज 18 साल और मैसिमम एज 28 ईयर तक होना चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

– चेक करिए फीस
इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से फीस लिया जाएगा। इसमें जनरल और OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए सात सौ रुपए प्रोसेसिंग फीस रखा गया है। जबकि SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए दो सौ रुपए फीस तय किया गया है।

The post SAIL Recruitment 2024: सेल में अधिकारी बनने का मौका, 249 पोस्ट, 2 लाख तक सैलरी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button