R.O. No. : 13207/ 51
मध्य प्रदेश

Bhilai Steel Plant के GM इंफोर्समेंट केके यादव को धमकी देने कब्जेदार पहुंच गए घर, होगी FIR, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

  • मामले की शिकायत होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
  • पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
  • पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। बीती रात पुलिस ने कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की।
  • जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, भिलाई नगर पालिक निगम, रिसाली नगर पालिक निगम तथा प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र की संयुक्त टीम एक्शन में है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhiali STeel Plant) ने सबसे ज्यादा कब्जेदारों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के मुखिया जीएम केके यादव लीड कर रहे हैं। कब्जेदारों के मनोबाल को लगातार तोड़ रहे हैं।

पुलिस और जिला प्रशासन का साथ मिलने की वजह से कब्जेदारों की सल्तनत उखाड़ रहे हैं। लेकिन, अब कब्जेदारों ने धमकाने का खेल शुरू कर दिया है। केके यादव के घर तक कब्जेदार पहुंच रहे हैं। घर तोड़ने जाने को लेकर पैतरेबाजी कर रहे हैं। इससे क्षुब्ध होकर केके यादव ने चेतावनी दी है कि अगर, कोई भी अवैध कब्जेधारी,भू माफिया, दलाल मेरे घर दवाब बनाने या भयक्रांत करने आया तो वैधानिक कार्यवाही, FIR करवाऊंगा।

वहीं, मामले की शिकायत होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। बीती रात पुलिस ने कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की है।

केके यादव का कहना है कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, भिलाई नगर पालिक निगम, रिसाली नगर पालिक निगम तथा प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) की संयुक्त टीम द्वारा प्रशासन और न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। भिलाई टाउनशिप में ग्लोब चौक गोलीकांड के पश्चात अपराधियों अवैध कब्जेधारियों, भू-माफियाओं और दलालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है।

इसके तहत 64 बीएसपी आवास तथा करीब एक एकड़ बीएसपी भूमि कब्जामुक्त होने के साथ दस से अधिक दुकान, कॉम्प्लेक्स तथा अवैध घरों को तोड़ा गया है। सभी अनफिट बीएसपी आवास को तोड़ा जा रहा है। अब तक 100 से अधिक अनफिट बीएसपी आवास को कब्जामुक्त कर के तोड़ा गया।

यदि किसी अवैध कब्जेधारी, भू माफियाओं को किसी प्रकार की शिकायत है या प्रश्न है तो जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्यायालय के पास जाएं। मेरे घर पहुंच कर मुझे डराने की कोशिश नहीं करें। इन सभी संयुक्त अभियान में विभिन्न अनुभागों के 150 से अधिक लोगों की टीम शामिल रही, जिसमे पीएचडी, विद्युत, सिविल, भूमि, पीएचई अनुभाग है। कुछ अवैध कब्जेधारी जिनका अवैधकब्जा प्रशासन द्वारा हटाया गया है, घरों तक आकर दवाब बना रहे हैं।
भयक्रांत करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई है। मेरे घर यदि कोई दवाब बनाने आया तो उस अवैध कब्जेधारी के विरुद्ध मैं FIR करवाऊंगा।

The post Bhilai Steel Plant के GM इंफोर्समेंट केके यादव को धमकी देने कब्जेदार पहुंच गए घर, होगी FIR, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button