R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

SAIL में पदनाम बदलने के बाद पहली भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट पद पर, BSP में 45 नौकरियों की सौगात

  • सलाहकार (ई3 ग्रेड) तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (ई2 ग्रेड) पर भर्ती के लिए कीजिए आवेदन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु औपचारिक सूचना जारी की गयी है। यह भारत सरकार की प्रतिष्ठित महारत्न कंपनी भिलाई इस्पात संयंत्र में रोजगार प्राप्त कर अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर है।

ये खबर भी पढ़ें : Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया है, जिसका विवरण इस प्रकार है।

सहायक प्रबन्धक (सर्वे) हेतु 03 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसका ग्रेड ई-01 एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। सलाहकार (ई3 ग्रेड) तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (ई2 ग्रेड) हेतु कुल 19 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी, जिसके लिए अधिकतम आयु क्रमश: 41 व 38 वर्ष तय की गयी है।

ये खबर भी पढ़ें : 7 साल में 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर, NPS सदस्यों की संख्या बढ़ी, Modi सरकार ने कहा- Citigroup की रिपोर्ट गलत

इसी प्रकार चिकित्सा अधिकारी (ओ.एच.एस.) हेतु ई-01 ग्रेड में 01 पद पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष निर्धारित की गयी है। माइन्स फोरमेन हेतु 03 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसका ग्रेड एस-03 एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है।

वहीं, खदानों के लिए जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (विद्युत पर्यवेक्षक) हेतु कुल 14 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी, जिसका ग्रेड एस-03 एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert 2024 : HCL में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR में Manager की Vacancy, 1 लाख Salary

साथ ही टेक्निकल एसोसिएट (बॉयलर ऑपरेशन) हेतु 05 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी, जिसका ग्रेड एस-01 व अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गयी है।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) की वेबसाइट www.sail.co.in (Careers) के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना होगा। किसी अन्य साधन/ माध्यम से भेजे गये आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार को सुनिश्चित करना होगा कि, वे आवेदन करने वाले पद हेतु वांछित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए उपयुक्त लिंक पर क्लिक कर वांछित जानकारियां प्रविष्ठ कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। वेबसाइट में आवेदन प्रविष्ट करने की प्रारंभिक तिथि 09 जुलाई 2024 तथा आवेदन प्रविष्ट करने की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2024 निर्धारित है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

जानिए किसको-किसको मिलेगा आरक्षण का लाभ

विदित हो कि निर्धारित आयु सीमा, ऑनलाइन आवेदन प्रविष्ट करने की अन्तिम तिथि तक मान्य होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति उम्मीद्वारों के लिए आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नान क्रेमीलेयर) के उम्मीद्वारों हेतु 3 वर्ष की शिथिलता, उनके लिए आरक्षित पदों में दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय में Job, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी Salary, BHU में ऐसे करें Apply

शारीरिक रूप से निःशक्त उम्मी‌द्वारों को निःशक्त व्यक्तियों हेतु अनुकूल चिन्हित पद में आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की शिथिलता दी जायेगी। ई. एस.एम. उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा विज्ञापन, वेतनमान एवं विस्तृत जानकारी को सेल की वेवसाइट (www.sail.co.in) में देखा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: मामूली पेंशन और जीर्ण बैंक बैलेंस में बीमार जीवनसाथी की देखभाल

The post SAIL में पदनाम बदलने के बाद पहली भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट पद पर, BSP में 45 नौकरियों की सौगात appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button