बिहार दारोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, 450 महिलाएं-3 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स का हुआ चयन
पटना
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर या दारोगा) भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जून 2024 में आयोजित हुए फिजिकल टेस्ट में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (BPSSC SI Result 2024) चेक कर सकते हैं.
बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के कुल 1275 रिक्तियों पर 822 पुरुष, 450 महिला और 03 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. हालांकि ट्रांसजेंडर की 2 रिक्तियां खाली रह गई हैं. पीईटी के लिए कुल 7623 अभ्यर्थियों में से 6788 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 835 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. अपना फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. आयोग ने स्कोर के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है.
BPSSC SI Final Result 2024: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Final Results: For the post of Police Sub-Inspector in Bihar Police under Home (Police) Dept., Govt. of Bihar. (Advt. No. 02/2023.' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: बीपीएसएसएससी एसआई पीईटी रिजल्ट 2023 पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि बिहार पुलिस दारोगा भर्ती अभियान का उद्देश्य पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कुल 1275 रिक्त पदों को भरा जाएगा. प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी, मुख्य परीक्षा 25 फरवरी 2024 को हुई थी और PET व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 10 से 19 जून 2024 तक शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च माध्मयमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीय, पटना-800002 के परिसर में आयोजित किया गया था.
The post बिहार दारोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, 450 महिलाएं-3 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स का हुआ चयन first appeared on Pramodan News.