DPS की अवैध बाउंड्री, कलेक्टर साहिबा तोड़वा दीजिए, नहीं होगा ट्रैफिक जाम
- हुडको संघर्ष समिति के संयोजक एंव जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान एवं बीएल मालवीय ने उठाया मुद्दा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रूआबांधा चौक से लेकर आजाद मार्केट रिसाली तक दिल्ली पब्लिक स्कूल-डीपीएस (Delhi Public School – DPS) रिसाली की वजह से लगने वाले जाम का स्थाई समाधान निकाला जाना अब बेहद जरूरी हो गया है, जिसे लेकर सोमवार को बड़ा प्रयास किया गया।
हुडको संघर्ष समिति के संयोजक एंव जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान एवं बीएल मालवीय ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर से मिल कर सुझाव दिया।
जावेद खान ने बताया कि भिलाई शहर की आबादी पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह बढ़ रही है, उसी तारतम्य में निजी कालोनी और आवास का विस्तार रिसाली क्षेत्र में बहुत ही वृहद स्तर पर पिछले कुछ दिनों में हुआ है। यातायात का दबाव इस सड़क पर सुबह छह बजे से रात दस बजे तक देखा जा सकता है।
भिलाई के प्रतिष्ठित स्कूल डीपीएस के तीनों मुख्य द्वार इसी सड़क पर खुलते हैं और सुबह स्कूल लगने के समय और छुटने के समय यहां जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल भी उचित नहीं है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इसके समाधान हेतु अगर डीपीएस प्रबंधन अपनी बाउंड्री वाल तीस फीट अन्दर की तरफ कर ले तो भी वर्तमान सड़क का चौड़ीकरण हो सकता है, क्योंकि स्कूल की मुख्य बिल्डिंग और बाउंड्री वाल के बीच आज भी चालीस फ़ीट जगह मौजूद है।
स्थित चोपड़ा पेट्रोल पम्प के सामने की सड़क पर ये सुझाव
इसके अलावा फारेस्ट एवेन्यू स्थित चोपड़ा पेट्रोल पम्प के सामने की तरफ अपनी निजी सड़क बना कर तीनों प्रवेश द्वार और स्कूल बसों का आवागमन इसी रास्ते से करे तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। ऐसा करना डीपीएस प्रबंधन के लिए कोई मुश्किल भी नही है, क्योंकि वर्तमान में बाउंड्री वाल के अन्दर की तरफ प्रबंधन के पास काफी जगह मौजूद है।
डीपीएस मरोदा स्कूल में भी काफी जगह है
इसके अलावा डीपीएस मरोदा स्कूल में भी काफी जगह है और दोनों स्कूल में दूरी भी ज्यादा नहीं है। रिसाली डीपीएस स्कूल में होने वाले सभी बड़े आयोजन मरोदा स्कूल में करवा कर भी जाम की स्थिति से बचा जा सकता है।
इस सुझाव सहित सौंपे आवेदन के माध्यम से जनहित में कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि अब समय आ गया है कि अवागमन में आ रही बाधा को दूर करते हुए सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान किया जाए, जिस पर कलेक्टर ने यातायात उप पुलिस अधीक्षक से इसे प्राथमिकता देते हुए रोड सेफ्टी की बैठक मे रखनें को कहा है।
The post DPS की अवैध बाउंड्री, कलेक्टर साहिबा तोड़वा दीजिए, नहीं होगा ट्रैफिक जाम appeared first on Suchnaji.