बीएसएल के कर्मचारियों-अधिकारियों ने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाया पैसा
- बिहार बाढ़ पीड़ितों की सहायता एवं राहत के लिए आवश्यक सामग्री एवं सहयोग राशि इकठ्ठा किया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। इस्पात उत्पादन (Steel Production) के साथ-साथ बोकारो इस्पात परिवार (Bokaro Steel Family) सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहा है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बीएसएल के सीआरएम -1,2 एवं 3 की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक दीपक राय के नेतृत्व में 10 जुलाई को बिहार बाढ़ पीड़ितों की सहायता एवं राहत के लिए आवश्यक सामग्री एवं सहयोग राशि इकठ्ठा किया।
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सीआरएम विभाग (CRM Department) के कर्मियों ने अपने सहकर्मी मनोज कुमार दीन को बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु सामग्रियों और सहयोग राशि सहित बिहार रवाना किया।
इस अवसर पर उपस्थित सीआरएम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने ऐसे नेक कार्यों के लिए आगे भी सहयोग करने का संकल्प लिया।
The post बीएसएल के कर्मचारियों-अधिकारियों ने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाया पैसा appeared first on Suchnaji.