R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

ट्रेनी IAS का VIP नंबर की Car, स्टाफ, केबिन और गनर की डिमांड पर बवाल, सरकार ने किया Transfer

  • सोशल मीडिया पर हो रही खिंचाई

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। सोशल मीडिया (Social Media) पर IAS, IPS अफसर काफी सुर्खियों में रहते हैं। कोई अपने कामों, अपनी गतिविधियों के कारण ट्रेंड में रहते हैं तो कोई सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites) पर अपने एक्टिवनेस के कारण लोगों के बीच छाए रहते हैं। लेकिन पुणे की ट्रेनी IAS ऑफिसर अजीब-ओ-गरीब मांगों के कारण चर्चा में बनीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें निजीकरण से बचाने का एकमात्र रास्ता SAIL में FSNL का विलय, SEFI ने झोंकी ताकत

महाराष्ट्र के पुणे में तैनात एक लेडी अफसर सुर्खियों में है। कारण, ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर अपनी मांगों को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रोबेशन पीरियड (Probation Period) (परिवीक्षा अवधि)  के दौरान पूजा खेड़कर VIP नंबर वाली गाड़ी की मांग कर रही है। आलीशान बंगले की डिमांड भी कर रही हैं। साथ ही कुछ ऐसी मांगों को लेकर वे चर्चा में बनीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें SAIL EO परीक्षा की पात्रता के लिए डिप्लोमा इंजीनियर को लग रहे 16 साल, न्याय कीजिए

मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की मानें तो उन्हें सूचित किया गया कि प्रोबेशन पीरियड (Probation Period) के दौरान इन फैसिलिटीज की वो बिल्कुल भी हकदार नहीं है। इसके बावजूद भी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने दफ्तर में अलग से चैंबर और स्टाफ जैसी अन्य मांगों को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद क्या था, बवाल हो गया।

ये खबर भी पढ़ें BSP ने सेक्टर 6 के अनफिट ब्लॉक से 22 कब्जेदारों को किया बेदखल, खिड़की-दरवाजा तक उखाड़ा

इन मांगों और विवाद की खबर पुणे से राजधानी मुंबई तक फैलने में ज्यादा समय नहीं लगा। सरकार तक घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का तबादला कर दिया गया है। पूजा का ट्रांसफर कर पुणे से वाशिम में पोस्टेड कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें राउरकेला स्टील प्लांट में Management Trainees का इंडक्शन, SAIL के प्लांट में शुरू होगा कॅरियर

पूजा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर (AIR) आठ सौ 21वीं (821वीं) रैंक हासिल कर IAS बनी थी।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट हड़ताल पर बड़ी खबर: धनबाद सहायक श्रमायुक्त के सामने BSL प्रबंधन ने CITU की मांग की खारिज

The post ट्रेनी IAS का VIP नंबर की Car, स्टाफ, केबिन और गनर की डिमांड पर बवाल, सरकार ने किया Transfer appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button