R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने पहन्दा उपसरपंच के सहयोग से वृद्ध को परिवार से मिलाया

       दुर्ग। गांव पाहंदा के उप सरपंच सुरेन्द्र कुमार साहू ने एक अज्ञात व्यक्ति को असाहय अवस्था में देखा। उन्होंने व्यक्ति से पूछताछ की पर वह व्यक्ति सुन नही सकता था, इसारो से उसने लिखकर बता पाने की कोसिस की उसने लिखकर बताया कि वह पंडरीतरई का है और अपना नाम दुकालू यादव बताया पत्नी यशोदा बाई और दो पुत्र अजय और विजय बताया। पर वह अपने घर के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे थे। सुरेन्द्र जी ने शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता स्मिता सिंह से परिवार का पता कर सहयोग के लिए कहा। स्मिता सिंह ने सोशल मीडिया में सहायता की अपील की और दिनभर वाटसअप और फेसबुक में चर्चा करते संयोग से उनका पता चल गया और आज स्मिता सिंह और सुरेन्द्र साहूजी ने दुकालू जी को उनके परिवार से मिलाया। इस नेक कार्य में शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की स्मिता सिंह और पाहंदा उप-सरपंच की सराहनीय भूमिका रही है। शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ इसके पूर्व भी कुछ अज्ञात व्यक्तियों को परिवार से मिला चुकी है।

Related Articles

Back to top button