विविध ख़बरें
भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के रूप मे देखने व स्वागत में उमड़ा जन सैलाब
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्वागत में उनके भिलाई-3 स्थित मानसरोवर निवास गृह में क्षेत्रीय जनता अपने लाडले विधायक के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल भी जनता की भावनाओं का आदर करते हुए आत्मीयता के साथ लोगो से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पुछ रहे हैं और उनके अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
ःः000ःः
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
राजनीतिक दलों को दी गई जानकारी
दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता एक जनवरी 2019 के संबंध में समयबद्ध कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के संबंध में संक्षिप्त जानकारी एवं अपेक्षित कार्यवाही करते हुए 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश अग्रवाल ने आज कलेक्टर कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक में उन्हें मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है, वे प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते है। मतदाता सूची के नाम विलोपन हेतु प्रारूप-7 में मतदाता सूची की प्रविष्टियों में सुधार के लिए प्रारूप-8 तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थानांतरण की दशा में प्रारूप-8क में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने प्रतिनिधियों से स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में बी.एल.ओ. के सहयोग हेतु मतदान केन्द्रवार बी.एल.ए. नियुक्त करने का अनुरोध किया। बी.एल.ए. की नियुक्ति की जाकर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए, ताकि नियुक्त बी.एल.ए. की जानकारी निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बी.एल.ओ. को दी जा सके। बी.एल.ए. नियुक्ति के लिए राजनैतिक दल के अध्यक्ष अथवा सचिव के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए फार्म-1 में विधानसभावार जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें बी.एल.ए. का नाम, राजनैतिक दल/कार्यालय का पता, विधानसभा क्षेत्र, बी.एल.ए. का नमूना हस्ताक्षर अंकित होगा तथा राजनैतिक दल के अधिकृत व्यक्ति के द्वारा फार्म-2 में अभिहित अधिकारी/बूथ लेवल आफिसर के लिए जानकारी में बी.एल.ए. का नाम, मतदान केन्द्र का क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र, मतदाता सूची में बी.एल.ए. का सरल क्रमांक, बी.एल.ए. का नमूना हस्ताक्षर अंकित होगा। बी.एल.ए. एक बार में अथवा एक दिन में बूथ लेवल अधिकारी के पासा 10 से अधिक फार्म जमा नहीं कराएंगे। यदि दावा आपत्ति दाखिल करने की पूरी अवधि के दौरान 30 से अधिक आवेदन/प्रपत्र जमा कराते है तो निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा स्वयं आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। फार्म के साथ बी.एल.ए. आवेदन प्रपत्रों की सूची तथा घोषण पत्र भी जमा कराएंगे कि उन्होंने आवेदन फार्म के ब्यौरों का निजी तौर पर सत्यापन कर लिया है और वे इसकी यथातथ्यता के संबंध में संतुष्ट है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थापित टोल फ्री नंबर 1950 तथा निर्वाचक कार्यालय दुर्ग में स्थापित दूरभाष क्रमांक 2210315 में कार्यालयीन दिवस व अवधि में संपर्क कर सकते हैं। पुनरीक्षण के समय प्राप्त दावा आपत्ति की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। सूची में आपत्ति होने पर संबंधित निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मतदता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए एनवीएसपीडाटइन पोर्टल में आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में आपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.एल. चैहान, ए.डी.एम. श्री संजय अग्रवाल, एस.डी.एम. श्री एस.पी. वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पंचभाई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ःः000ःः
अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक से करें : कलेक्टर
दुर्ग। कलेक्टर श्री उमेश अग्रवाल ने जिलाधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न मदों में लंबित विभागीय प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने कहा है। विभागों में जो भी आवेदन लंबित है, उन सभी आवेदनों पर त्वरित व वास्तविक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों से कहा है कि विभागों में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ विभागीय लक्ष्य को भी निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आम जनता एवं जनसामान्य से जुड़े हुए लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय अवधि में निराकरण करने कहा है। जनसामान्य से जुड़े जनहित के कार्यों का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्वाचन कार्य के अंतर्गत आचार संहिता समाप्त होने के बाद आज लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता एवं उत्तरदायित्व से करने पर आभार प्रकट किया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य भली-भांति और सुचारू रूप से संपादित कर जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों से कहा है कि सभी अधिकारी कार्यालयीन समय में अपने-अपने कत्र्तव्य स्थल पर निश्चित रूप से मौजूद रहे। विभागीय कार्य को सुचारू रूप से संपादित करें। उन्होंने सभी अपूर्ण निर्माण कार्यों को अविलम्ब प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्यों में उनकी उपयोगिता और महता को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्वक निर्माण कराने कहा है। लंबित पेंशन और लंबित मजदूरी का निराकरण सात दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को विभागीय अपेक्षित लक्ष्य के अनुरूप परिणाम प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने कहा है।