Latest Job 2024: UP में Technical वालों की बल्ले-बल्ले, आया 255 Post, ऐसे Follow करें Process
- 8 जुलाई 2024 से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।
- फॉर्म भरने के लिए सात अगस्त 2024 तक लास्ट डेट।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। उत्तर प्रदेश (UP) में बंपर वैकेंसी आई है। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते है। UPSSSC BCG Technician Online Application Form 2024 में आप फॉर्म भर सकते है। उत्तर प्रदेश Subordinate Service Selection Commission के तहत भर्ती होगी।
इसमें कुल दो सौ 55 (255) पद भरे जाएंगे। राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। इसके लिए आठ जुलाई 2024 से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। फॉर्म भरने के लिए सात अगस्त 2024 तक लास्ट डेट तय किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें बधाई हो…ईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर
इच्छुक कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए। फॉर्म का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही कंडक्ट होगा। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट ऑफिशियली वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर क्लिक करके कम्पलीट डिटेल ले सकते है।
255 पोस्ट पर होगी भर्ती
इसमें वर्गवार अलग-अलग पदों की संख्या तय है। सामान्य वर्ग के लिए एक सौ 11 (111) पोस्ट है। EWS के लिए 25 पद पर भर्ती होगी। OBC के लिए 70 पद रिक्त है। SC कैटेगरी के लिए कुल 45 पद खाली है। जबकि ST कैटेगरी के लिए कुल चार पदों पर रिक्रूटमेंट किया जाएगा।
देखिए योग्यता
इसमें इच्छुक अभ्यर्थी के लिए शैक्षणिक अर्हता भी तय की गई है। उम्मीदवार का बारहवीं, डिप्लोमा होने के साथ-साथ PET एग्जामिनेशन का स्कोर कार्ड भी चेक किया जाएगा।
इतनी लगेगी फीस
इस प्रोसेस के लिए उम्मीदवारों से निर्धारित शुल्क भी लिया जाएगा। जनरल, OBC, EWS, SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों से 25 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर लिया जाएगा। पेमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से आप पेमेंट कर सकते है।
ये खबर भी पढ़ें : 10 जुलाई को पता चलेगा FSNL का नया मालिक कौन, SAIL में फैला है जाल
The post Latest Job 2024: UP में Technical वालों की बल्ले-बल्ले, आया 255 Post, ऐसे Follow करें Process appeared first on Suchnaji.