महंगाई भत्ता ताज़ा खबर: DA 0.5% बढ़ने से SAIL के GM की 1000, कर्मचारियों की 467 रुपए तक बढ़ी सैलरी
- सेल (SAIL) के बीएसपी (BSP) के जीएम का बेसिक करीब 2 लाख रुपए तक।
- इस आधार पर गणना की जाए तो डीए बढ़ने से 1 हजार रुपए सैलरी बढ़ जाएगी।
- एस-3 ग्रेड के कर्मी को अब कुल 15089 रुपए मिलेगा अर्थात 168 रुपए का लाभ होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों (Central Employee and Officers) के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 0.5% की वृद्धि की गई है। आधे प्रतिशत का इजाफा रुपयों में कितनी छलांग लगा रहा है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी में क्या बदलाव आया है। आइए, केस के हिसाब से समझते हैं। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के एक जनरल मैनेजर की सैलरी पर एक सीधेतौर पर करीब 1000 रुपए का इजाफा हो रहा है। सेल (SAIL) के बीएसपी (BSP) के जीएम का बेसिक करीब 2 लाख रुपए बताया जा रहा है। इस आधार पर गणना की जाएगी तो डीए बढ़ने से 1 हजार रुपए सैलरी बढ़ जाएगी।
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी
S3 ग्रेड में कार्यरत कर्मी को 168 रुपए का लाभ
बीएसपी कर्मचारियों (BSP Employees) से बातचीत के आधार पर यह बात सामने आई कि S3 ग्रेड में कार्यरत एक कर्मी का मूल वेतन करीब 33681 रुपए है, उसे इस माह तक महंगाई भत्ता 14221 रुपए मिल रहा था। बढ़े हुए दर पर अब 15089 रुपए मिलेगा अर्थात 168 रुपए का लाभ होगा।
ये खबर भी पढ़ें बधाई हो…ईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर
एस-5 व एस-9 ग्रेड का जानिए महंगाई भत्ता
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत S5 ग्रेड के एक कर्मी का मूल वेतन 34707 रुपए है। पिछले डीए के अनुसार उसे 15375 रुपए मिल रहा था। अब जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 0.5% की वृद्धि के बाद इस कर्मचारी को 15549 रुपए मिलेगा। इस तरह 174 रुपए का लाभ होगा।
S-9 ग्रेड के एक कर्मी का मूल वेतन 65547 रुपए है, उसे महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 29037 रुपए मिल रहा था अब 29365 रुपए मिलेगा। इस तरह 328 रुपए का लाभ होगा
एस-10 और एस-11 ग्रेड की बढ़ेगी इतनी सैलरी
S-10 ग्रेड के एक कर्मी का मूल वेतन 76048 रुपए है, उसे महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 33689 रुपए मिल रहा था। अब 34070 रुपए मिलेगा। इस बार 381 का लाभ होगा।
S-11 ग्रेड के एक कर्मी का मूल वेतन 93570 रुपए है, उसे महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 41452 रुपए मिल रहा था। अब 41919 रुपए मिलेगा अर्थात 467 रुपए का लाभ होगा।
महंगाई भत्ता निकालने का फॉर्मूला
अपने मूल वेतन का 44.8% निकालिए, जो राशि प्राप्त होगी। वही आपका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) होगा। मूल वेतन को 44.8% से गुणा कीजिए एवं प्राप्त राशि को 100 से भाग दीजिए, जो भी राशि प्राप्त होगी। वही अगले 3 महीने के लिए आपका महंगाई भत्ता होगा।
ये खबर भी पढ़ें निजीकरण से बचाने का एकमात्र रास्ता SAIL में FSNL का विलय, SEFI ने झोंकी ताकत
महंगाई भत्ते से जुड़े ये तथ्य जानना जरूरी
कुल महंगाई भत्ता (जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तिमाही में) -44.8%। पिछला महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) (अप्रैल से जुन 24) 44.3% था। महंगाई भत्ता में इस बार वृद्धि = 0.5% की गई है। इसलिए कुल महंगाई भत्ता-44.8% हो गई। लेबर ब्यूरो द्वारा जारी AICPIN के आंकड़े के अनुसार (मार्च 2024)- 138.9 =400। अप्रैल 2024- 139.4 =401 और मई 2024 139.9-403 था। एक जुलाई से महंगाई भत्ता प्रभावी है।
ये खबर भी पढ़ें SAIL EO परीक्षा की पात्रता के लिए डिप्लोमा इंजीनियर को लग रहे 16 साल, न्याय कीजिए
The post महंगाई भत्ता ताज़ा खबर: DA 0.5% बढ़ने से SAIL के GM की 1000, कर्मचारियों की 467 रुपए तक बढ़ी सैलरी appeared first on Suchnaji.