R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

Breaking News: फॉरेस्ट एवेंयू अब वन-वे, एक साथ दोनों सड़क से बोरिया गेट होते भिलाई स्टील प्लांट जा सकेंगे कर्मचारी-अधिकारी

  • डिवाइडर पर जहां-जहां कट है, उसे बंद किया जाएगा।
  • डिवाइडर की हाइट बढ़ाई जाएगी।
  • डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा।
  • ट्रक को बोरिया चौक पर खड़ा करने से रोका जाएगा।
  • यातायात पुलिस से मदद ली जाएगी।
  • फायर ब्रिगेड मुख्यालय के सामने बैरियर पर वाहनों को रोका जा रहा है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से बड़ी खबर है। फेस बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Face Biometric Attendance) का इम्पैक्ट देखने को मिल रहा है। बीएसपी के कर्मचारियों और अधिकारियों को समय पर ड्यूटी पहुंचने में हो रही परेशानी से बचाने और हादसा रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें SAIL EO परीक्षा की पात्रता के लिए डिप्लोमा इंजीनियर को लग रहे 16 साल, न्याय कीजिए

फॉरेस्ट एवेंन्यू (Forest Avenue) को सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक वन-वे कर दिया गया है। इस्पात भवन चौक से बोरिया गेट की तरफ अब वाहन नहीं जा सकेंगे। फायर ब्रिगेड मुख्यालय के सामने बैरियर पर वाहनों को रोका जा रहा है।

वहीं, तालपुरी साइड से बोरिया गेट की तरफ से आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए दोनों सड़क खोल दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें SAIL EO परीक्षा की पात्रता के लिए डिप्लोमा इंजीनियर को लग रहे 16 साल, न्याय कीजिए

इसका ट्रायल शुक्रवार सुबह किया गया। बीएसपी के सीजीएम, जीएम, पुलिस अधिकारी खुद सड़क पर उतरे। स्पोर्ट काम्प्लेक्स (Sports Complex) के सामने यातायात पुलिस और बीएसपी सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी खुद तैनात थे, जो विपरित दिशा यानी रांग साइड से भी प्लांट जाने के लिए इशारा कर रहे थे, क्योंकि इस रोड को वन-वे कर दिया गया था।

Breaking News: Forest Avenue is now one-way, employees and officers will be able to go to Bhilai Steel Plant via Boria Gate from both sides
फॉरेस्ट एवेंन्यू को सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक वन-वे कर दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और डीएसपी ट्रैफिक उतरे सड़क पर।

ये खबर भी पढ़ें राउरकेला स्टील प्लांट में Management Trainees का इंडक्शन, SAIL के प्लांट में शुरू होगा कॅरियर

कोई वाहन बोरिया गेट की तरफ से तालपुरी की दिशा में नहीं जाने दिया जा रहा था। नई व्यवस्था का असर भी दिखा। चौक पर लगने वाले जाम से काफी राहत मिली।

बोरिया गेट के एक्जिट प्वाइंट को भी इंट्री के लिए खोलने की तैयारी है। सुबह 8.30 से 9 बजे तक एक्जिट गेट से कर्मचारियों और अधिकारियों को इंट्री कराने का ट्रायल शनिवार सुबह किया जाएगा। अगर, यह सफल रहा तो इस पर अमल होगा।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट हड़ताल पर बड़ी खबर: धनबाद सहायक श्रमायुक्त के सामने BSL प्रबंधन ने CITU की मांग की खारिज

बनेंगे डिवाइडर और लगेंगे डिस्प्ले बोर्ड

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस पीके सरकार, सीजीएम सेफ्टी प्रवीण भल्ला, जीएम आइआर जेएन ठाकुर, सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज मौर्या, सीईडी के जीएम राकेश पांडेय आदि बोरिया गेट पर व्यवस्था को सुधारने के लिए प्लानिंग करते दिखे। अधिकारियों ने तय किया है कि डिवाइडर पर जहां-जहां कट है, उसे बंद किया जाएगा। हाइट बढ़ाई जाएगी। डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। ट्रक को बोरिया चौक पर खड़ा करने से रोका जाएगा। इसके लिए पुलिस से मदद ली जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें इंडियन इंस्ट्रीट्यूट ऑफ वेल्डिंग Bhilai ब्रांच के चेयरमैन बने BSP CGM आरके बिसारे

लगातार मुद्दा उठाने का दिखा असर

बायोमेट्रिक की वजह से इस वक्त ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर काफी मशक्कत की जा रही है। सूचनाजी.कॉम लगातार इस ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करा रहा है। पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू भी मुद्दे को उठा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि गाड़ियों की रफ्तार कम रखें। सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। खुद बचें और दूसरों को भी बचाऐं।

ये खबर भी पढ़ें SAIL में पदनाम बदलने के बाद पहली भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट पद पर, BSP में 45 नौकरियों की सौगात

The post Breaking News: फॉरेस्ट एवेंयू अब वन-वे, एक साथ दोनों सड़क से बोरिया गेट होते भिलाई स्टील प्लांट जा सकेंगे कर्मचारी-अधिकारी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button