Sunita Williams: अंतरिक्ष में अटकी सुनीता विलियम्स का आया स्टेटमेंट, धरती पर रिटर्न होने को लेकर कह दी बड़ी बात
सूचनाजी न्यूज, ब्यूरो। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (National Aeronautics and Space Administration) (NASA) की तरफ से भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर अंतरिक्ष में अटके है और कई दिनों से वापसी नहीं हो पा रही है।
ये खबर भी पढ़ें रथयात्रा महोत्सव अपडेट: महाप्रभु का अब नए भेष में दर्शन, ओडिसी नृत्य ने लूटी वाहवाही
बोइंग स्टार लाइनर (Boeing Star Liner) में फॉल्ट होने की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रा से रिटर्न नहीं हो पा रहे है। अंतरिक्ष यान दोनों ही यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 05 जून को रवाना किया गया था। अंतरिक्ष यात्रा की यह मुहिम केवल 08 दिनों की थी। बोइंग स्टार लाइनर की यह प्रथम उड़ान थी।
जानकारों की मानें तो अब हीलियम लीक और थ्रस्टर में दिक्कतों के चलते उनका रिटर्न आना टलते ही जा रहा हैं। अंतरिक्ष में गए दोनों यात्रियों को एक माह से ज्यादा समय बीत गया हैं।
अब इस बीच Sunita Williams और बैरी बुच.ई.विल्मोर ने भरोसा जताया है कि बोइंग स्टार लाइनर (Boeing Star Liner) में आई फॉल्ट के बाद भी उन्हें सकुशल धरती पर लैंड कराएगा।
विगत माह अंतरिक्ष में गए Sunita Williams और बुच विल्मोर बोइंग के नए स्टार लाइनर कैप्सूल में सवार होने वाले पहले इंसान है। उन्होंने बोइंग स्टार लाइनर में फॉल्ट के बावजूद भी अपने रिटर्न को लेकर उम्मीद जताई है।
अंतरिक्ष यान उन्हें पृथ्वी पर जरूर ले कर आएगा
दोनों ही अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) को अपनी मुहिम के उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी पर किसी तरह की कोई कंप्लेंट नहीं हैं। उन्होंने इस पर जोर दिया कि उन्हें स्टेशन को चला रहे ग्रुप की सहायता करने में खुशी मिल रही हैं।
Sunita Williams ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनके ह्रदय में यह भावना है कि अंतरिक्ष यान उन्हें पृथ्वी पर जरूर ले कर आएगा। किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं होगी।
मुहिम का दायरा बढ़ने से ISS ऑपरेटर करने वाले ग्रुप के साथ ही सहायता करने और स्टार लाइनर की कैपेसिटी की और टेस्टिंग करने का अतिरिक्त अवसर दिया गया हैं।
अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट
NASA ने करीब दस साल पूर्व स्टार लाइनर और स्पेस एक्स ड्रैगन कैप्सूल के डेवलपमेंट के कार्य का आरंभ किया था। इससे ISS अंतरिक्ष यात्री की उड़ान को फैसिलिटी पूर्वक बनाया जाना था, जिसके कई फर्मों में अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट हुआ था।
अंतरिक्ष में दिखी भौचक करने वाली चीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Sunita Williams ने अतंरिक्ष में एक भौचक करने वाली चीज देखी है। उन्होंने देखा कि एक छोटा तूफान कैसे चक्रवात का रूप धारण करता हैं। Sunita Williams और बुच विल्मोर ने मीडिया से अपने एक्सपीरिएंस भी शेयर किए। उन्होंने कहा कि हमने रियल में एक तूफान की फोटो क्लिक की, जिसे चक्रवात बनने से करीब 10 दिन पूर्व पश्चिमी अफ्रीकन के तट पर था और मुझे भरोसा हैं कि यही बाद में तूफान बेरिल बन गया।
The post Sunita Williams: अंतरिक्ष में अटकी सुनीता विलियम्स का आया स्टेटमेंट, धरती पर रिटर्न होने को लेकर कह दी बड़ी बात appeared first on Suchnaji.