R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

Sunita Williams: अंतरिक्ष में अटकी सुनीता विलियम्स का आया स्टेटमेंट, धरती पर रिटर्न होने को लेकर कह दी बड़ी बात

सूचनाजी न्यूज, ब्यूरो। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (National Aeronautics and Space Administration) (NASA) की तरफ से भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर अंतरिक्ष में अटके है और कई दिनों से वापसी नहीं हो पा रही है।

ये खबर भी पढ़ें रथयात्रा महोत्सव अपडेट: महाप्रभु का अब नए भेष में दर्शन, ओडिसी नृत्य ने लूटी वाहवाही

बोइंग स्टार लाइनर (Boeing Star Liner) में फॉल्ट होने की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रा से रिटर्न नहीं हो पा रहे है। अंतरिक्ष यान दोनों ही यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 05 जून को रवाना किया गया था। अंतरिक्ष यात्रा की यह मुहिम केवल 08 दिनों की थी। बोइंग स्टार लाइनर की यह प्रथम उड़ान थी।

ये खबर भी पढ़ें Latest Vacancy 2024: Indian Army में अफसर बनने का मौका, बिना एग्जाम के सलेक्शन, पढ़ें डिटेल

जानकारों की मानें तो अब हीलियम लीक और थ्रस्टर में दिक्कतों के चलते उनका रिटर्न आना टलते ही जा रहा हैं। अंतरिक्ष में गए दोनों यात्रियों को एक माह से ज्यादा समय बीत गया हैं।

अब इस बीच Sunita Williams और बैरी बुच.ई.विल्मोर ने भरोसा जताया है कि बोइंग स्टार लाइनर (Boeing Star Liner) में आई फॉल्ट के बाद भी उन्हें सकुशल धरती पर लैंड कराएगा।

Sunita Williams: Statement from Sunita Williams stuck in space, said a big thing about returning to Earth

ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा महोत्सव अपडेट: गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में महाप्रभु का राज राजेश्वरी भेष में दर्शन

विगत माह अंतरिक्ष में गए Sunita Williams और बुच विल्मोर बोइंग के नए स्टार लाइनर कैप्सूल में सवार होने वाले पहले इंसान है। उन्होंने बोइंग स्टार लाइनर में फॉल्ट के बावजूद भी अपने रिटर्न को लेकर उम्मीद जताई है।

ये खबर भी पढ़ें : Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

अंतरिक्ष यान उन्हें पृथ्वी पर जरूर ले कर आएगा

दोनों ही अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) को अपनी मुहिम के उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी पर किसी तरह की कोई कंप्लेंट नहीं हैं। उन्होंने इस पर जोर दिया कि उन्हें स्टेशन को चला रहे ग्रुप की सहायता करने में खुशी मिल रही हैं।

Sunita Williams ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनके ह्रदय में यह भावना है कि अंतरिक्ष यान उन्हें पृथ्वी पर जरूर ले कर आएगा। किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert 2024 : HCL में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR में Manager की Vacancy, 1 लाख Salary

मुहिम का दायरा बढ़ने से ISS ऑपरेटर करने वाले ग्रुप के साथ ही सहायता करने और स्टार लाइनर की कैपेसिटी की और टेस्टिंग करने का अतिरिक्त अवसर दिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 7 साल में 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर, NPS सदस्यों की संख्या बढ़ी, Modi सरकार ने कहा- Citigroup की रिपोर्ट गलत

अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट

NASA ने करीब दस साल पूर्व स्टार लाइनर और स्पेस एक्स ड्रैगन कैप्सूल के डेवलपमेंट के कार्य का आरंभ किया था। इससे ISS अंतरिक्ष यात्री की उड़ान को फैसिलिटी पूर्वक बनाया जाना था, जिसके कई फर्मों में अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert 2024 : HCL में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR में Manager की Vacancy, 1 लाख Salary

अंतरिक्ष में दिखी भौचक करने वाली चीज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Sunita Williams ने अतंरिक्ष में एक भौचक करने वाली चीज देखी है। उन्होंने देखा कि एक छोटा तूफान कैसे चक्रवात का रूप धारण करता हैं। Sunita Williams और बुच विल्मोर ने मीडिया से अपने एक्सपीरिएंस भी शेयर किए। उन्होंने कहा कि हमने रियल में एक तूफान की फोटो क्लिक की, जिसे चक्रवात बनने से करीब 10 दिन पूर्व पश्चिमी अफ्रीकन के तट पर था और मुझे भरोसा हैं कि यही बाद में तूफान बेरिल बन गया।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा

The post Sunita Williams: अंतरिक्ष में अटकी सुनीता विलियम्स का आया स्टेटमेंट, धरती पर रिटर्न होने को लेकर कह दी बड़ी बात appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button