R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

जिंदल स्टील प्लांट: JSP Foundation ने दी मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, CM साय की पत्नी के हाथों मिला चेक

  • ओपी जिंदल छात्रवृत्ति एवं सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति वितरण समारोह में कौशल्या देवी साय ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत।

सूचनाजी न्यूज, रायगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए जेएसपी फाउंडेशन (JSP FOundation) द्वारा हर साल अंचल के विद्यार्थियों को ओपी जिंदल एवं सावित्री देवी जिंदल स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

ये खबर भी पढ़ें राउरकेला स्टील प्लांट में Management Trainees का इंडक्शन, SAIL के प्लांट में शुरू होगा कॅरियर

उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ’प्रतिभा हर किसी में छिपी होती है। उसे अपनी मेहनत से तराशकर सामने लाने वाला ही जीवन में सफल होता है।’ उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा की जा रही पहल की सराहना की।

जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की सीएसआर इकाई जेएसपी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष संयंत्र के आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट हड़ताल पर बड़ी खबर: धनबाद सहायक श्रमायुक्त के सामने BSL प्रबंधन ने CITU की मांग की खारिज

इसके तहत छात्रों को श्री ओपी जिंदल छात्रवृत्ति तथा छात्राओं को श्रीमती सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल व व्यावसायिक शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए पात्र विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इस वर्ष जेएसपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा में 65 छात्रों और 55 छात्राओं सहित कुल 120 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।

ये खबर भी पढ़ें इंडियन इंस्ट्रीट्यूट ऑफ वेल्डिंग Bhilai ब्रांच के चेयरमैन बने BSP CGM आरके बिसारे

पढ़िए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी ने क्या कहा…

समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या देवी साय ने अपने उद्बोधन की शुरुआत श्री गणेश वंदना से की। उन्होंने छात्रवृत्ति हासिल करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जेएसपी फाउंडेशन द्वारा की गयी इस पहल से निश्चित रूप से ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें SAIL में पदनाम बदलने के बाद पहली भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट पद पर, BSP में 45 नौकरियों की सौगात

उन्होंने कहा कि ’आधुनिक जीवनशैली में कई बार बच्चे दबाव और तनाव को खुद पर हावी होने देते हैं, जबकि भारतीय संस्कृति हमें हर तरह के तनाव से मुक्त होकर आगे बढ़ना सीखाती है। माता, पिता और शिक्षकों की भी इसमें अहम भूमिका है। उन्हें बच्चों के जीवन में सकारात्मक आदतों को बढ़ावा देना चाहिए।’

श्रीमती साय ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनहित की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य के साथ पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें Latest Vacancy 2024: Indian Army में अफसर बनने का मौका, बिना एग्जाम के सलेक्शन, पढ़ें डिटेल

समारोह के विशिष्ट अतिथि जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेषक पी.के. बीजू नायर ने कहा कि जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल एवं जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल के मार्गदर्शन में जेएसपी फाउंडेशन समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

ये खबर भी पढ़ें रथयात्रा महोत्सव अपडेट: महाप्रभु का अब नए भेष में दर्शन, ओडिसी नृत्य ने लूटी वाहवाही

कुछ करने के जुनून को और भी बल देती…

जेएसपी फाउंडेशन द्वारा लाखों लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों में लाभार्थियों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया समाज के लिए कुछ करने के हमारे जुनून को और भी बल देती है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि जेएसपी फाउंडेशन भविष्य में भी इसी तरह पूरी प्रतिबद्धता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा महोत्सव अपडेट: गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में महाप्रभु का राज राजेश्वरी भेष में दर्शन

जानिए इन आंकड़ोें को

स्वागत उद्बोधन में सीएसआर विभाग के प्रमुख रोचक भारद्वाज ने बताया कि श्री ओपी जिंदल छात्रवृत्ति एवं सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति के लिए इस वर्ष 17 शासकीय विद्यालयों एवं 7 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गयी। वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष यह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है और अब तक 1750 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा चुकी है। इससे विद्यार्थियों को आर्थिक परेशानियों से मुक्त होकर अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलती है। उन्होंने जेएसपी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक विकास के लिए चलायी जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें : Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

छात्रवृत्ति से अपनी शिक्षा पूरी करने में सहायता मिलेगी

आभार प्रदर्शन जेएसपी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान ने किया। छात्रवृत्ति हासिल करने वाले विद्यार्थियों में से ग्राम कुसमुरा की सोनल नायक और ग्राम कोसमनारा की तुलसी चौहान ने जेएसपी फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि इस छात्रवृत्ति से उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने में सहायता मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : 7 साल में 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर, NPS सदस्यों की संख्या बढ़ी, Modi सरकार ने कहा- Citigroup की रिपोर्ट गलत

इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही उनके परिजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिंदल लेडिज क्लब, जेएसपी फाउंडेशन एवं जेएसपी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : 7 साल में 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर, NPS सदस्यों की संख्या बढ़ी, Modi सरकार ने कहा- Citigroup की रिपोर्ट गलत

The post जिंदल स्टील प्लांट: JSP Foundation ने दी मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, CM साय की पत्नी के हाथों मिला चेक appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button