बोकारो में SAIL कर्मचारियों के मुद्दों पर सवाल-जवाब और यूनियन पर खुलकर होगी बात, संडे को आप भी आइए
- बीएकेएस बोकारो की आमसभा की तैयारियों में कार्यकर्ताओं ने कसी कमर।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के मुद्दों पर रविवार को बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) के आंगन में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Non-Executive Employees Union) की आमसभा रविवार को सेक्टर 2 कला केंद्र में आयोजित की जा रही है। सुबह 10 बजे से बीएसएल कार्मिकों का महाजुटान होगा।
ये खबर भी पढ़ें केंद्रीय श्रम मंत्रालय से ESI और EPF पर बड़ी खबर, BMS ने मांगा 5000 रुपए न्यूनतम पेंशन
कार्यक्रम की सफलता के लिए बीएकेएस कार्यकर्ताओं की टीम पूरे जोर शोर से लगी हुई है। गौरतलब है कि एनजेसीएस तथा बीएसएल (NJCS and BSL) में रिटायर तथा बाहरी नेताओं के बढ़ते दखल और कर्मचारियों के मुद्दों पर की जा रही अनदेखी पर बीएसएल कर्मचारियों का एक बहुत बड़ा समूह नाराज है। बीएकेएस के पदाधिकारियों का कहना है कि यही कारण है कि बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ का गठन किया गया। धीरे-धीरे कर्मचारियों के मुद्दों को लगातार उठाने के कारण यूनियन कर्मचारियों में लोकप्रिय होते जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें सरकार का तुगलकी फरमान, एक-दो नहीं पांच लाख उल्लुओं को मारने का जारी हुआ फरमान
सदस्यो की माँग पर यूनियन पदाधिकारियों ने आमसभा करने का निर्णय लिया है। बीएसएल कार्मिकों (BSL Employees) की चट्टानी एकता को प्रदर्शित किया जा सके।
आमसभा का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो कि तीन सत्रों मे चलेगा। पहला सत्र सुबह 10-11.30 तक बीएसएल कर्मचारियों (BSL Employees) का साथ अलग अलग मुद्दों पर परिचर्चा तथा सवाल-जवाब होगा। दूसरा सत्र 11.30 से 12.30 बजे तक पदाधिकारियों द्वारा यूनियन क्रियाकलाप पर उद्बोधन से होगा। इसी तरह दोपहर 12.30-1.00 बजे तक मुख्य अतिथि का संबोधन होगा।
अध्यक्ष हरिओम ने बताया कि हमारी यूनियन कर्मचारियों के छोटे मुद्दों से लेकर बड़े मुद्दों को उठाने तथा उसे पूरा कराने के लिए कृत संकल्पित है। बाहरी तथा गैर निर्वाचित यूनियन नेताओं की दुकानदारी अब बंद हो चुकी है। बीएसएल कर्मचारियों से अपील है कि वह यूनियन की आमसभा में आए तथा अपने राय, विचार तथा मांग से यूनियन को अवगत कराएं।
The post बोकारो में SAIL कर्मचारियों के मुद्दों पर सवाल-जवाब और यूनियन पर खुलकर होगी बात, संडे को आप भी आइए appeared first on Suchnaji.