Big Breaking News: SAIL बायोमेट्रिक सिस्टम फेल होने का दावा, Bhilai Steel Plant में मोबाइल की फोटो से लग रही अटेंडेंस, मचा हड़कंप
- स्टील मेल्टिंग शॉप में कर्मचारियों ने मोबाइल की फोटो से लगा दिया अटेंडेंस।
- इस्पात भवन में भी डेमा किया गया है। यूनियन कार्यालय में उठा मुद्दा, प्रबंधन पर सवाल।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric System) लागू कर दिया गया है। चेहरे की पहचान से हाजिरी लगाई जा रही है। लेकिन, अब सवाल उठ गया है।
ये खबर भी पढ़ें निजीकरण से बचाने का एकमात्र रास्ता SAIL में FSNL का विलय, SEFI ने झोंकी ताकत
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में 1 जुलाई से बायोमेट्रिक से अटेंडेंस (Biometric Attendance) अनिवार्य है। कर्मचारियों और अधिकारियों में इसको लेकर अफरात-तफरी का माहौल है। अब इसका काट निकाल लिए जाने का दावा किया जा रहा है। कुछ कर्मचारियों ने मोबाइल की फोटो को मशीन से रीड कराकर अटेंडेंस लगाकर सबको हैरान कर दिया है। अधिकारियों ने भी इसका डेमो किया है।
ये खबर भी पढ़ें SAIL EO परीक्षा की पात्रता के लिए डिप्लोमा इंजीनियर को लग रहे 16 साल, न्याय कीजिए
यकीन नहीं होने वाले दावे को अधिकारियों ने खारिज किया है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल में एक अधिकारी ने खबर मिलते ही खुद जाकर चेक किया। मोबाइल की फोटो रीड कराने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। रविवार को प्रबंधन की ओर से दोबारा इसकी जांच की जाएगी। अगर, सच्चाई मिली तो बड़ा एक्शन भी होना तय है।
बताया जा रहा है कि स्टील मेल्टिंग शॉप (Steel Melting Shop) में मोबाइल की फोटो से अटेंडेंस लगाए जाने की बात पर एक अधिकारी को यकीन नहीं हो रहा था। विभाग में ही उनकी अटेंडेंस मोबाइल की फोटो से कराई गई। मौके पर ही उनकी फोटो मोबाइल कैमरे से खींची गई और फिर इस फोटो को मशीन से रीड कराया गया। करीब 15 सेकंड तक हाथ को स्थिर रखने पर मशीन ने रीड कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें BSP ने सेक्टर 6 के अनफिट ब्लॉक से 22 कब्जेदारों को किया बेदखल, खिड़की-दरवाजा तक उखाड़ा
यह बात जंगल में आग की तरफ फैल गई। यूनियन कार्यालयों में यह मुद्दा उठ गया। नेताजी को भी यकीन नहीं हुआ। इसकी पड़ताल करने के लिए खुद पहुंच गए। इस्पात भवन में मोबाइल की फोटो से अटेंडेंस लगाई गई।
सिस्टम में चेक किया गया तो वहां हाजिरी का समय देखकर सबके चेहरे खिल गए। दूसरी तरफ बायोमेट्रिक को लेकर जितनी कवायद की गई थी, उस पर सवालिया निशान लग गया है। इस संबंध में भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से आधिकारिक बयान आने के बाद खबर अपडेट की जाएगी।
बायोमेट्रिक मशीन पर सवाल
एनजेसीएस सदस्य और इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह को भी इस बात पर यकीन नहीं था। लेकिन, सच्चाई को जानने के बाद अब वह भी भड़क गए हैं। वंश बहादुर सिंह का कहना है कि बायोमेट्रिक का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है।
अगर, वास्तव में सभी जगह ऐसा हो रहा है तो मशीन लगवाने वालों पर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न है। इस्पात भवन में भी डेमो हो गया है। मोबाइल की फोटो से भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगना हैरानी वाली बात है।
एआई फोटो ज्यादा क्लियर
बताया जा रहा है कि युवा कर्मचारियों ने टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। एआई फोटो ज्यादा क्लियर होती है। इसलिए बायोमेट्रिक मशीन को रीड करने में ज्यादा समय नहीं लग रहा है। कुछ सेकंड में ही मोबाइल पर एआई फोटो रीड हो जा रही है। स्टील मेल्टिंग शॉप से हैरान करने वाली खबर ने हड़कंप मचा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें इंडियन इंस्ट्रीट्यूट ऑफ वेल्डिंग Bhilai ब्रांच के चेयरमैन बने BSP CGM आरके बिसारे
The post Big Breaking News: SAIL बायोमेट्रिक सिस्टम फेल होने का दावा, Bhilai Steel Plant में मोबाइल की फोटो से लग रही अटेंडेंस, मचा हड़कंप appeared first on Suchnaji.