Bhilai Township: सांसद विजय बघेल बोले-जरूरत पड़ी तो मैं खुद BSP के खिलाफ उतरूंगा सड़क पर, अमर परवानी भी दहाड़े
– छत्तीसगढ चैंबर के प्रांतीय अध्यक्ष अमर परवानी ने संबोधित किया।
– लंबे समय से व्यापारियों की जायज मांगों के निराकरण के लिए प्रयास हो रहा।
– छत्तीसगढ चैंबर खुद सांसद के साथ दिल्ली जा कर संबंधित विभाग से चर्चा करेगा।
– महासचिव अजय भसीन, अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने व्यापारियों की मांगो को जायज ठहराया। सांसद से अनुरोध किया कि निराकरण कराएं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल को सम्मानित कर भिलाई टाउनशिप के व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं का पिटारा खोला। भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन से नाराजगी खुलकर आई। सांसद ने यहां तक बोल दिया कि किसी को परेशान नहीं किया जा सकता है। अगर, जरूरत पड़ी तो मैं सड़क पर उतरूंगा।
स्टील सिटी चैंबर भिलाई की ओर से सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में व्यापारियों एवं सभी सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ओर से स्थानीय निवासियों की मूल समस्या लीज नवीकरण के निराकरण हेतु सांसद महोदय द्वारा किए गए प्रयासो विस्तृत जानकारी दी।
चेंबर के महासचिव अजय भसीन ने अपने उद्बबोधन में व्यापारियों की मांगो को जायज ठहराया और सांसद से अनुरोध किया कि समस्या का निराकरण आपके मार्गदर्शन में जरूर होगा।
कैट छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने कहा कि कैट राष्ट्रीय महामंत्री जिन्होंने वर्तमान में चांदनी चौक न्यू दिल्ली से बीजेपी के सांसद निर्वाचित हुए हैं, उनकी जानकारी में ये समस्या है, उनसे भी मदद मिलेगी।
– ज्ञानचंद जैन ने टाउनशिप के लीज का मुद्दा उठाया
स्टील सिटी चैंबर भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने विजय बघेल सांसद दुर्ग से अनुरोध किया कि वे भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज से भी बात करें और नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर संस्था संगठनों को पत्र भेजकर राशि जमा करने का जो दबाव बनाया जा रहा है, उससे राहत दिलाएं।
प्रबंधन ने यदि इस विषय पर शहर के प्रभावित पद को विश्वास में नहीं लिया तो हो सकता है शहर में सभी संस्था संगठनों के द्वारा सामूहिक विरोध प्रदर्शन भी किया जा सकता है, जिसकी जवाबदारी भिलाई इस्पात संयंत्र के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।
– सांसद के साथ दिल्ली जाएंगे अमर परवानी
छत्तीसगढ चैंबर के प्रांतीय अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि लंबे समय से व्यापारियों की जायज मांगों के निराकरण के लिए छत्तीसगढ चैंबर आपके साथ है। मैं खुद सांसद के साथ दिल्ली जा कर संबंधित विभाग से चर्चा कर हल निकालने की कोशिश करूंगा।
– बीएसपी किसी को तंज नहीं करेगा, जरूरत पड़ी तो मैं उतरूंगा सड़क पर
सांसद विजय बघेल ने कहा कि जो सम्मान आप लोग मुझे दे रहे हो, इसके वास्तविक हकदार आप लोग हो। मैं ये सम्मान आप लोग को समर्पित करता हूं। जो भी समस्या है, उससे में वाकिफ हूं, हमेशा आप लोगों के बीच खड़ा था और खड़ा रहूंगा। बीएसपी द्वारा किसी को तंग नही किया जाएगा, जब तक समस्या का उचित निराकरण नहीं हो जाता। अगर इसके लिए मुझे क्यों न सड़क पर उतरना पड़े।
– इन संस्थाओं ने सांसद का किया सम्मान
अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ से अग्रसेन जैन कल्याण समिति सेक्टर 6, मलयालम ग्रंथ शाला सेक्टर 6, मैत्री एजुकेशनल एवं कल्चरल संगठन रिसाली, सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा, एमजीएम स्कूल सेक्टर 6, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच सेक्टर 1, गुजराती समाज सेक्टर 4, पंजाबी भाईचारा अस्पताल सेक्टर, श्री दिगंबर जैन बाकलीवाल भवन सेक्टर 6, शंकर एजुकेशन सोसाइटी भिलाई, छत्तीसगढ़ ग्रंथालय सेक्टर 7, वैश्विक चर्च सेक्टर 6, व्यापारी संगठन रिसाली, मरोदा, सेक्टर 1 सेक्टर 2 सेक्टर 4 सेक्टर 5 सेक्टर 6 सेक्टर 7 हॉस्पिटल सेक्टर 10, न्यू सिविल सेंटर रेजिडेंट्स एसोसिएशन एवं सिविक सेंटर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी ने सांसद को सम्मानित किया।
– सम्मानित करने वालों में इनका भी नाम
पुरुषोत्तम टावरी व भागचंद जैन ने सभी अतिथियों का सम्मान गमछा पहना कर किया। स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के पदाधिकारी ने एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट चैप्टर भिलाई के अध्यक्ष राहुल बत्रा एवं महासचिव अंकेश सिंह महावीर टाटिया, राकेश डोढी एवं अन्य पदाधिकारी ने अमर परवानी तथा मुख्य अतिथि विजय बघेल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंघल महासचिव स्टील सिटी चैंबर ने किया।
The post Bhilai Township: सांसद विजय बघेल बोले-जरूरत पड़ी तो मैं खुद BSP के खिलाफ उतरूंगा सड़क पर, अमर परवानी भी दहाड़े appeared first on Suchnaji.