R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन में NRC लिखा पोस्टर लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

इंदौर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करने इंदौर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी घटना हो गई। वहां पर मौजूद एक युवक ने एनआरसी (NRC) लिखा हुआ पोस्टर दिखा दिया। जैसी ही पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने फौरन पोस्टर दिखाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया।

जिस दौरान यह घटना हुई, गृह मंत्री अमित शाह मंच पर मौजूद थे। अचानक दर्शकों के बीच से एक युवक एनआरसी लिखा पोस्टर निकालकर लहराने लगा। मौके पर तैनात पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए उसे हिरासत में ले लिया। यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब एनआरसी को लेकर देशभर में विभिन्न विचारधाराओं के लोग विरोध में आवाजें उठ रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

The post PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन में NRC लिखा पोस्टर लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया first appeared on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button