R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

Bhilai Breaking: ट्रक में पकड़ाया गांजे का बड़ा खेप, इंटर स्टेट तस्करों को Durg Police ने ऐसे दबोचा, लाखों का माल बरामद

-घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। कई किलो है गांजे का वजन

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां दुर्ग पुलिस ने गांजे के बड़े खेप को बरामद किया है। साथ ही दो अंतर राज्यीय गांजा तस्करों को धर-दबोचने में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने इन तस्करों से लाखों का माल बरामद कर पूछताछ की जा रही है।

राजधानी रायपुर की सीमा से लगे दुर्ग जिले के कुम्हारी पुलिस ने ट्रक में 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। सूचना पर पुलिस ने कुम्हारी से भिलाई की ओर आ रहे ट्रक को बरामद किया। ड्राइवर से पूछताछ की गई और गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस भी दंग रह गई। ड्राइवर के कैबिन में दो ट्रैवलर बैग में पांच-पांच पैकेट में गांजा बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा 20 किलोग्राम है। इसकी कीमत दो लाख रुपए आंकी गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चला रहे शख्स और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कुम्हारी थाने के निरीक्षक (TI) जेआर.कुर्रे ने बताया कि तस्कर कहां खपाना चाहते थे इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा

इस मामले में पुलिस ने ट्रक क्रमांक OD 17 AA 5980 को बरामद कर लिया है। साथ ही तीन मोबाइल सहित कुल 22 लाख 28 हजार रुपए की मशरुका को जप्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में ग्राम व थाना पुरना कटक, जिला बौध (ओडिशा) निवासी पिता स्व.बन्धु भुक्ता आरोपी रविन्द्र भुक्ता (50) को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरा आरोपी ग्राम व थाना पुरना कटक, जिला बौध (ओडिशा) निवासी गगन आनंद (42) पिता स्व.पुलस्ती मेहर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस बड़ी कार्रवाई में दुर्ग जिले के एंटी क्राइम एंड साइबस यूनिट (ACCU) के निरीक्षक (TI) तापेश नेताम, सहायक उप निरीक्षक (ASI) चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक रिन्कू सोनी, जी.रवि, भावेश पटेल, सनत भारती, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, शौकत अली, विक्रांत यदु तथा कुम्हारी थाना के सहायक निरीक्षक (TI) जेआर.कुर्रे, उप निरीक्षक (ASI) अजय सिंह, आरक्षक राजकुमार सिंह, बंटी सिंह सहित अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

The post Bhilai Breaking: ट्रक में पकड़ाया गांजे का बड़ा खेप, इंटर स्टेट तस्करों को Durg Police ने ऐसे दबोचा, लाखों का माल बरामद appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button