Big Breaking: Bhilai में निकलेगा ताजिया जुलूस, Durg Police ने किया रूट डायवर्ट, इन सड़कों से न जाएं, बचेंगे जाम से
- इन सड़कों का करें इस्तेमाल, ताजिया देखने वाले यहां पार्क करें गाड़ियां।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मुहर्रम पर भिलाई में निकलने वाले ताजिया जुलूस के लिए दुर्ग पुलिस ने रूट प्लान कर लिया है। पुलिस ने ताजिया निकलने वाले मार्ग में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जिक्र किया है। साथ ही आम लोगों को असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए कई रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही शहरवासियों से तय किए गए समय में टू-व्हीलर्स से लेकर फोर-व्हीलर्स लेकर प्रवेश न करने की अपील भी की जा रही है।
सेंट्रल एवेन्यू और राष्ट्रीय राजमार्ग NH-53 (Central Avenue and National Highway (NH-53)) में होने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुए जाम से निजात दिलाने वाहन चालकों के लिए एडवायजरी जारी कर दी गई है।
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के लिए एडवायजरी जारी कर भारी वाहनों से लेकर गाड़ियों की पार्किंग, वैकल्पिक मार्गों का भी उल्लेख किया गया है। साथ ही वाहन चालकों को कल यानी 17 जुलाई को दोपहर से देर रात फिक्स रूट्स पर न आने की अपील कर रहा है।
साथ ही अति आवश्यक होने पर अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की भी अपील की जा रही है। पुलिस ने कहा कि बुधवार को शाम चार बजे से रात बारह बजे तक इन रूट्स पर आने से बचे।
-यहां से निकलेगा ताजिया
पावर हाउस चौक से ब्रिज के नीचे, छावनी स्थित CSP ऑफिस, पावर हाउस होते हुए ओल्ड फ्लाईओवर ब्रिज, सेक्टर-1 मुर्गा चौक, 25 मिलियन चौक, सेक्टर-6 जामा मस्जिद, जेपी चौक, सुपेला अंडरपास, सुपेला चौक, चंद्रा-मौर्या चौक होते हुए सुपेला स्थित करबला मैदान तक जाएगा।
जुलूस के दौरान प्रतिबंधित रहेगा रोड
नंदिनी रोड से सेक्टर-1 मुर्गा चौक, पावर हाउस फ्लाईओवर ब्रिज की ओर, मुर्गा चौक से सेक्टर-6 7M चौक, सेंट्रल एवेन्यू की ओर, 25M चौक से, JP चौक, सुपेला अंडरपास, सुपेला चौक से चन्द्रा-मौर्या चौक जैसे इन सड़कों का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की जा रही है।
भारी वाहन की एंट्री बंद
जुलूस के रूट में सभी प्रकार के भारी वाहन पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। इससे इतर खुर्सीपार चौक से मुर्गा चौक की तरफ और BSP बोरिया गेट से मेन गेट से भी मुर्गा चौक की तरफ भारी वाहनों के आगमन पर पाबंदी रहेगी।
आम लोगों से अपील
ताजिया देखने के लिए आने वाले गाड़ी चालकों से अपील की जा रही है कि वे अपनी गाड़ियां तय पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें। गाड़ी वाले किसी भी रोड पर अपने फोर व्हीलर्स और टू व्हीलर्स को कही भी बेतरतीब ढंग से खड़ी न करें।
ट्रैफिक पुलिस ने सुझाया मार्ग
-टाउनशिप इलाके के वाहन चालक फॉरेस्ट एवेन्यू होत हुए आवाजाही कर सकते है।
-राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-53) में गाड़ी चलाने वाले फ्लाईओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें।
-राजधानी रायपुर से टाउनशिप की तरफ जाने वाली गाड़ियां नेहरू नगर अंडरपास का इस्तेमाल करें।
The post Big Breaking: Bhilai में निकलेगा ताजिया जुलूस, Durg Police ने किया रूट डायवर्ट, इन सड़कों से न जाएं, बचेंगे जाम से appeared first on Suchnaji.