R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

डीईओ ने शाला संचालकों से फीस को ले कर किया जवाब तलब

       दुर्ग। विगत कई दिनों से के.एच.मेमोरियल स्कूल के बच्चों के पालक बेहद परेशान थे क्योंकि शाला संचालक स्कूल की आड़ में कई ऐसे शुल्क पालकों से वसूलने के लिए दबाव बना रहे थे, जो नियमानुसार पालकों से वसूले नहीं जाने चाहिए। जब के.एच.मेमोरियल स्कूल के व्यवस्थापकों और संचालकों से यह जानने का प्रयास किया गया कि उनके द्वारा वसूले जाने वाली स्कूल फीस में से ट्यूशन फीस की राशि कितनी है तथा स्कूल संचालकों द्वारा वसूली जाने वाली अन्य मदो की राशि कितनी है। किन्तु के.एच.मेमोरियल शाला संचालकों ने इसकी स्पष्ट जानकारी पालकों को नहीं दी। परेशान पालकों ने स्थानीय समाज सेविका नेहा साहू एवम निशा देशमुख से संपर्क करके पालकों को मानसिक रूप से दबाव में लाने वाले इस मामले में मदद करने के लिए संपर्क किया। जिसके बाद नेहा साहू और के.एच.मेमोरियल स्कूल के पलकों ने सीधे कलेक्टर दुर्ग से संपर्क करके पालकों की समस्या की जानकारी दी और कलेक्टर कि जानकारी में यह मामला लाया की शाला संचालक अनियमित तरीके से पालकों से फीस की आड़ में अन्य मदो की राशि वसूली करने का प्रयास कर रहे है व सबसे गंभीर विषय यह है कि फीस वसूली के लिए पालकों से अभद्र व्यवहार भी कर रहे, जिसके कारण पालक मानसिक रूप से प्रताड़ित भी हों रहे हैं। पालकगण ऐसी राशि स्कूल संचालकों के पास जमा कराने के लिए बाध्य हो रहे है जिसका निर्धारण शाला संचालकों ने अनियमित तरीके से किया है। दुर्ग कलेक्टर ने पालकों की व्यथा सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी को पालकों के मामले में तत्काल कार्यवाही करने को निर्देशित किया और जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने के.एच.मेमोरियल स्कूल संचालकों को इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

       उक्त जानकारी एक प्रेस नोट में नेहा साहू समाज सेविका व निशा देशमुख सामाजिक कार्यकर्ता ने दी।

 

Related Articles

Back to top button