मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की फिजिकल टेस्ट की तारीखें घोषित, जानें डिटेल
भोपाल
मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. पिछले साल आयेाजित की गई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक विभाग ने युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए तारीख जारी की है. आइये जानते हैं कब और कैसे फिजिकल टेस्ट आयोजित कराया जाएगा.
कैसा होगा फिजिकल टेस्ट?
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारी चयन मंडल की रिपोर्ट के बाद फिजिकल टेस्ट का कार्यक्रम तय कर दिया है. बता दे फिजिकल टेस्ट 19 सितंबर से शुरू होंगे जो 3 नवंबर तक चलेंगे यह शारीरिक परीक्षा मध्य प्रदेश के 10 जिला मुख्यालय पर आयोजित कराई जाएगी. बता दें कि इस बार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा के अंकों के साथ ही फिजिकल टेस्ट के अंक भी जुड़ेंगे और इसके बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, और गोला फेंक होगा.
कहां होगी परीक्षाएं आयोजित?
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह फिजिकल टेस्ट परीक्षा भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, इंदौर के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, जबलपुर के परेड ग्राउंड 6वीं वाहिनी रांझी, ग्वालियर के परेड ग्राउंड 14 वीं वाहिनी, उज्जैन महानंदा एरीना ग्राउंड देवास रोड,- सागर: शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, बहेरिया सागर, रीवा: परेड ग्राउंड 9वीं वाहिनी विसबल, बालाघाट फुटबाल-हॉकी ग्राउंड 36वीं वाहिनी विसबल,- रतलाम: भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बस स्टैंड के पास, जावरा मुरैना: परेड ग्राउंड 5वीं वाहिनी विसबल पर आयेाजित कराई जाएंगी.
The post मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की फिजिकल टेस्ट की तारीखें घोषित, जानें डिटेल first appeared on Pramodan News.