करगाडीह में उचित मूल्य दुकान आबंटन के लिए आवेदन
दुर्ग। दुर्ग के अंतर्गत वाले वाला पंचायत बोरीगारका से पृथक हो कर नया ग्राम पंचायत करगाडीह का गठन हुआ है। वर्तमान में नवगठित ग्राम पंचायत करगाडीह में शासकीय उचित मूल्य दुकान नहीं होने से उक्त ग्राम पंचायत में शासन के दिशा निर्देशानुसार छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अनुसार पृथक शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। इस हेतु इच्छुक ग्राम पचांयत, स्थानीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां एवं अन्य सहकारी समितियां राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समितियां 31 अगस्त तक स्वयं अथवा अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग कार्यालय में उपस्थित होकर विहित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र समस्त वांछित दस्तवेजों सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
#######
कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित
दुर्ग। जिले के कातुलबोर्ड स्टील कालोनी वार्ड नं. 60, पटवारी हल्का नंबर 20, राजस्व निगम मंडल तितुरडीह, तहसील दुर्ग, ग्राम बोरसी, पटवारी हल्का नंबर 23, राजस्व निगम मंडल कसारीडीह, तहसील दुर्ग, ग्राम अमलेश्वर, पटवारी हल्का नंबर 5, तहसील पाटन, जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।