R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

बीएसपी का जवाब: भिलाई टाउनशिप में नहीं आ रहा दूषित जल, पीने के लिए सुरक्षित है पानी

  • भिलाई इस्पात संयंत्र में पेयजल उपचार प्रक्रिया मानकों के अनुरूप, जल वितरण प्रणाली में कोई त्रुटि नहीं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) ने दावा किया है कि भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) को मानक मानदंडों के अनुरूप सुरक्षित पेयजल आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अपने प्रयासों से बारम्बार सिद्ध किया है कि संयंत्र के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant ) (डब्ल्यूटीपी) में उपचार की प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुरूप है।

ये खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने गुजारा बच्चों के बीच समय, दिया शिक्षा पर टिप्स और पुरस्कार

डब्ल्यूटीपी में जल उपचार प्रक्रिया के संचालन में तकनीकी रूप से कोई त्रुटि नहीं है और यह सुविधा टाउनशिप को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने में पूरी तरह सक्षम है। घरों में आपूर्ति किए जाने वाले पानी के मापदंडों की जांच के लिए संयंत्र के नगर सेवा विभाग के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग द्वारा नियमित अंतराल पर आवासीय क्षेत्रों से नमूने भी लिए जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें संविधान हत्या दिवस: मनीष पांडेय बोले-आपातकाल की भयावह स्मृतियां लोकतंत्र के माथे पर कलंक

भिलाई इस्पात संयंत्र के जलशोधन संयंत्र में वाटर ट्रीटमेंट हेतु प्रयोग की जाने वाली उपचार और केमिकल डोजिंग की प्रक्रिया राज्य व नगर निगमों के पेयजल उपचार संयंत्रों द्वारा अपनाई जाने वाली मानक उपचार प्रक्रियाओं के समान है। मरोदा स्थित पेयजल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) में उपचारित पेयजल की शुद्धता आईएस 10500ः2012 में निर्धारित पेयजल के मानकों की पुष्टि करता है।

ये खबर भी पढ़ें सेल न्यूज: बायोमेट्रिक पर नेताजी का बज रहा बाजा, ढुलमुल चरित्र, फुर्सत और राजहरा

रॉ-वाटर की आपूर्ति छत्तीसगढ़ शासन करता है

भिलाई इस्पात संयंत्र को भिलाई टाउनशिप और संयंत्र में पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु रॉ-वाटर की आपूर्ति छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा विभिन्न बांधों और जलाशयों के माध्यम से की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें By Election Breaking 2024: बंगाल में TMC का परचम, कांग्रेस, आप, DMK की जीत, अयोध्या के बाद अब देवभूमि बद्रीनाथ हारी BJP, देखें पूरी List

इन जलाशयों से आने वाले रॉ-वाटर को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मरोदा-2 जलाशय में संग्रहित किया जाता है। रॉ-वाटर पम्पहाउस में रॉ-वाटर को प्री-क्लोरीनेटेड कर मरोदा स्थित जलशोधन संयंत्र में पंप किया जाता है, जहां इस रॉ-वाटर में केमिकल काग्यूलेशन के लिए ग्रेड 4 एलम मिलाया जाता है। इसके पश्चात पानी को स्ट्रेट फ्लो टाइप सेडीमेंटेशन टैंक (Straight Flow Type Sedimentation Tank) से गुजारा जाता है और फिर रैपिड ग्रेविटी सैंड फिल्टर में फिल्टर किया जाता है। फिल्टेªशन के बाद उपचारित पानी को पोस्ट क्लोरीनेशन प्रक्रिया के लिए क्लोरीन के साथ मिलाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking: ननिहाल से बेर लेकर अपने मंत्रियों संग अयोध्या धाम पहुंचे Chhattisgarh के CM, रामलला के करेंगे दर्शन

पेयजल में जीवाणुओं के पनपने की किसी भी प्रकार की संभावना नहीं

उपचारित पेयजल में जीवाणुओं के पनपने की किसी भी प्रकार की संभावना को समाप्त करने के लिए उपचारित जल में अवशिष्ट क्लोरीन की निगरानी हर दो-तीन घंटे में की जाती है। रॉ और उपचारित पेयजल की जांच इनलेट रॉ-वाटर के आधार पर दिन में कम से कम दो या उससे अधिक बार की जाती है ताकि आईएस 10500:2012 में निर्धारित पेयजल के मानकों के अनुसार पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखी जा सके।

ये खबर भी पढ़ें Good News: Bhilai में बड़ा जॉब फेयर, Krishna Engineering College में स्टूडेंट्स को नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज में बड़े पैकेज पर मिलेगी नौकरी

विभिन्न शिफ्टों में कार्यरत प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा चौबीसों घंटे केमिकल व क्लोरीन की मात्रा की जांच और निगरानी सुनिश्चित की जाती है। डब्ल्यूटीपी में उपचारित पेयजल की गुणवत्ता प्रासंगिक आईएस मानकों के मानदंडों की पुष्टि करती है। पेयजल के सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर जैसे मैलापन, कठोरता, अवशिष्ट क्लोरीन आदि को आईएस द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप रखा जाता है। पेयजल हेतु निर्धारित मापदंड पर खरा उतरने के बाद ही इसकी आपूर्ति की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें Breaking News: ड्यूटी जा रहे BSP कर्मचारी का एक्सीडेंट, 8:44 पर बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने के बाद एम्बुलेंस से आया अस्पताल

नगर सेवाएं विभाग भी घरों से एकत्रित नमूनों की करता है जांच

उपचारित जल को भिलाई टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण के लिए टाउनशिप के वितरण नेटवर्क में पंप किया जाता है। भिलाई टाउनशिप को स्वच्छ जल की आपूर्ति के लिए बीएसपी के जल प्रबंधन विभाग द्वारा सभी प्रयास किए जाते हैं, वहीं नगर सेवाएं विभाग भी घरों से एकत्रित नमूनों की समय-समय पर जांच करके आवासीय क्षेत्रों में आपूर्ति की जाने वाली जल की गुणवत्ता के बारे में कड़ी निगरानी रखता है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने 43 मकानों को कराया खाली, सेक्टर 6 में कब्जेदारों की शामत

पानी पीने के लिए सुरक्षित

टाउनशिप के निवासियों से निराधार व भ्रामक जानकारी फैलाने से बचने की अपील करते हुए, नगर सेवाएं विभाग के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने स्पष्ट किया है कि पीएचई की प्रयोगशाला में सेक्टर-4 से लिए गए नमूनों की जांच से पता चला है कि पानी की रासायनिक संरचना मानदंडों के अनुसार है।
यह पानी पीने के लिए सुरक्षित है। भिलाई नगर निगम और बीएसपी के पीएचई विभाग दोनों ने सेक्टर-4 से नमूने लिए थे। क्लोरीन के स्तर के लिए पानी के नमूनों की मौके पर जांच भी की गई थी। 18 जुलाई 2024 को सेक्टर-4 के आठ अलग-अलग घरों से नमूने लिए गए थे, जिनमें से दो घरों से दोबारा नमूना लिया गया था। पीएचई प्रयोगशालाओं में नमूनों के परीक्षण से यह सिद्ध हो गया है कि पानी पीने के लिए उपयुक्त और सुरक्षित है।

ये खबर भी पढ़ें DPS की अवैध बाउंड्री, कलेक्टर साहिबा तोड़वा दीजिए, नहीं होगा ट्रैफिक जाम

पाइपलाइन में कोई खराबी नहीं

सेक्टर-4 क्षेत्र में जलापूर्ति वितरण पाइपलाइनों में भी कोई खराबी नहीं पायी गई है। भिलाई नगर निगम के कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पाइपलाइनों के माध्यम से जल वितरण प्रणाली की जाँच के दौरान यह स्पष्ट हो गया।

ये खबर भी पढ़ें Durg Breaking: SP, CSP, DSP, SDOP और जवानों के शहीद होने के बाद Family को ऐसे Help करेगा Police Department, देखिए वीडियो

शिकायत होने पर पीएचई से संपर्क करें

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) ने टाउनशिप के निवासियों को आश्वस्त किया कि पेयजल आपूर्ति निर्दिष्ट मानदंडों के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए जाते रहेंगे।

नगर सेवाएं विभाग के पीएचई अनुभाग ने निवासियों से अपील की है कि पानी से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत हेतु पीएचई विभाग से सीधे संपर्क करें।

ये खबर भी पढ़ें केंद्रीय श्रम मंत्रालय से ESI और EPF पर बड़ी खबर, BMS ने मांगा 5000 रुपए न्यूनतम पेंशन

The post बीएसपी का जवाब: भिलाई टाउनशिप में नहीं आ रहा दूषित जल, पीने के लिए सुरक्षित है पानी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button