THOMSON NEWS
विविध ख़बरें

Bhilai Township में रातभर बिजली खेलती रही आंख-मिचौली, इन सेक्टर में थोड़ी देर में आएगी बिजली

  • रात में बारिश की वजह से बीएसपी की टीम को मेंटेनेंस कार्य में खासा परेशानी हुई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बिजली की समस्या भी बढ़ गई है। तेज हवा और बारिश की वजह से कई स्थानों पर लोकल फाल्ट हुआ। जिसकी वजह से सारी रात बिजली आंख मिचौली खेलती रही। वहीं, प्लांट के अंदर बड़ा फाल्ट होने की वजह से कई सेक्टर एरिया में रातभर बिजली गुल रही। मरौदा-रुआबांधा, रिसाली सेक्टर में समस्या गंभीर बनी रही।

ये खबर भी पढ़ें: Rashtriya Ispat Nigam Limited: आयकर कटौती, छूट के बारे में Income Tax Department ने दिए RINL के अधिकारियों-कर्मचारियों को टिप्स

सेक्टर 10 के रहवासी बता रहे हैं कि रात 8 बजे बिजली कटी थी। कुछ समय के बाद पॉवर सप्लाई चालू हुई। लेकिन, रात 2 बजे के बाद से अंधेरा ही छाया रहा। सुबह करीब 10 बजे बिजली की सप्लाई बहाल हो सकी।

रुआबांधा-रिसाली सेक्टर के लोगों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि रात में बिजली कटी थी, जो अब तक नहीं आ सकी थी। समाचार लिखे जाने तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी थी।

ये खबर भी पढ़ें: गुमशुदा की तलाकशुदा बेटियां और पति-पत्नी अब पेंशन के हकदार, विकसित भारत मुहिम में पेंशनभोगी जरूरी Stakeholders

बारिश की वजह से सारी रात मेंटेनेंस का कार्य प्रभावित होता रहा। बीएसपी की टीम प्लांट से लेकर टाउनशिप तक मोर्चा संभाले हुए। लेकिन, बीच-बीच में बारिश की वजह से समस्या कम होने के बजाय बढ़ रही थी। अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अब गई नौकरी, संघ लोक सेवा आयोग एक्शन में, होगी FIR

दावा किया जा रहा है कि दोपहर 12 के आसपास पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। फाल्ट की वजह से कई फीडर पर अधिक लोड पड़ रहा था। समस्या गंभीर न होने पाए, इसलिए कई सेक्टरों में बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ रही थी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के गेट पर CISF जवान ने यूनियन नेता से किया गाली-गलौज, देख लेने की धमकी, मामला गरमाया

बारी-बारी से सेक्टर एरिया में पॉवर सप्लाई की जा रही थी। सेक्टर 6, 7, 8, 9, 10, रिसाली, रुआबांधा, मरौदा के लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा। लेकिन, बारिश के आगे कोई कुछ नहीं कर पा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब

The post Bhilai Township में रातभर बिजली खेलती रही आंख-मिचौली, इन सेक्टर में थोड़ी देर में आएगी बिजली appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button