CPF, ESIC, AWA के पैसे का कहीं घोटाला तो नहीं, भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों ने मांगे वेतन पर्ची और पेंशन
- बीएसपी के ठेका श्रमिकों को मिले निर्धारित छुट्टी एवं AWA।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) से श्रमिकों के शोषण की लगातार खबर बाहर आ रही है। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में हुई, जहां मजदूरों ने अपना दुखड़ा सुनाया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब
भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) में स्थाई प्रकृति एवं अन्य प्रकार के कार्य करने वाले श्रमिकों को भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) द्वारा दी जा रही सुविधा पूर्ण रूप से नहीं मिलने को लेकर श्रमिकों ने आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में ठेका श्रमिकों ने अध्यक्ष संजय साहू को अवगत कराया कि कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस, मिल्स एवं अन्य विभागों में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को बीएसपी द्वारा निर्धारित छुट्टी ईएल एवं राष्ट्रीय अवकाश नहीं दिया जाता।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी का जवाब: भिलाई टाउनशिप में नहीं आ रहा दूषित जल, पीने के लिए सुरक्षित है पानी
छुट्टी लेने पर अनुपस्थित दर्ज कर दिया जाता है, जबकि 20 दिन कार्य करने पर एक दिन ईएल मिलने की पात्रता है। ठेका समाप्त होने के पश्चात भी छुट्टी का अंतिम भुगतान नहीं किया जाता।
एडब्ल्यूए की राशि अभी भी कई विभागों में नहीं दी
सेल में पूर्व में निर्धारित एडब्ल्यूए 2300 रुपए एवं 8 फरवरी को निर्धारित 1400 रुपए की राशि, अभी भी बीएसपी के कई विभागों में ठेका कंपनियों द्वारा नहीं दी जा रही है। कुछ जगह पर निर्धारित राशि से बहुत कम एडब्ल्यूए दिया जा रहा है। श्रमिकों द्वारा ऑपरेटिंग अथॉरिटी एवं विभाग प्रमुख से शिकायत करने पर भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।
ठेका कंपनी द्वारा काम से निकलने की धमकी दी जा रही है, जो कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्य संस्कृति के अनुरूप नहीं है। श्रमिकों ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए ठेका श्रमिक चारों शिफ्ट पर कार्य कर रहे हैं और सेल के उत्पादन में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। यह सेल जैसे महारत्न कंपनी के औद्योगिक स्तर के अनुरूप नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल
ठेका श्रमिकों को मिले वेतन पर्ची
बैठक में ठेका श्रमिक ने मांग किया है कि ठेका श्रमिकों को महीने के वेतन के साथ-साथ उनका सेल द्वारा निर्धारित वेतन एवं विवरण सहित वेतन पर्ची दिया जाए, जिससे कि उनको दी जाने वाली सुविधा का पता चल सके। इससे उनके काटे जाने वाले सीपीएफ एवं ईएसआईसी का पता चल सके। एवं दुर्घटना बीमा और ईएसआईसी का भी सर्टिफिकेट दिया जाए। एचएसएलटी ठेका श्रमिकों का जल्द केवाईसी किया जाए, जिससे कि उनको पेंशन की राशि प्राप्त हो।
अध्यक्ष संजय साहू ने दिया आश्वासन, आवाज दबेगी नहीं
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि सभी विषयों पर ऊच्च प्रबंधन से चर्चा कर सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्धारित वेतन एवं सुविधा सभी ठेका श्रमिकों को मिले। भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai STeel Plant) के उत्पादन एवं रखरखाव में ठेका श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, रिखीराम साहू, जयराम ध्रुव, डीपी खरे, संतोष ठाकुर, राजकुमार, सुरेश दास टंडन, नारायण दामन लाल, राकेश कुमार, कान्हा, कामता प्रसाद, बलराम, दामन लाल, मनहरण, ढेलू राम कुलेश्वर आदि सदस्य उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: जीवन व स्वास्थ बीमा प्रीमियम पर समाप्त हो GST, LIC पर ये मांग
The post CPF, ESIC, AWA के पैसे का कहीं घोटाला तो नहीं, भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों ने मांगे वेतन पर्ची और पेंशन appeared first on Suchnaji.