डबरा में राजेंद्र सिंह राणा के बेटे की गोली मारकर हत्या, नाले में फेंका शव, कुछ दिन पहले की थी लव मैरिज
ग्वालियर
ग्वालियर में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। डबरा में किसान नेता राजेंद्र सिंह राणा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। साथ ही शव को नाले में फेक दिया है। वहीं, पुलिस को शव रामगढ़ स्थित नाले में पड़ा मिला था। उसकी पहचान किसान नेता राजेंद्र राणा के बेटे धर्मवीर जाट के रूप में हुई। हत्या की सूचना पर ग्रामीण एसपी निरंजन शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि धर्मवीर जाट ने लव मैरिज की थी। यह पूरा मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र का है।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और बताया कि धर्मवीर की गोली मारकर हत्या की गई और शव को नाले में फेंक दिया गया।बता दें कि धर्मवीर जाट ने लव मैरिज की थी, यह घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है
The post डबरा में राजेंद्र सिंह राणा के बेटे की गोली मारकर हत्या, नाले में फेंका शव, कुछ दिन पहले की थी लव मैरिज first appeared on Pramodan News.