जामुल में हुआ जल मड़ई कार्यक्रम का आयोजन
जामुल-कलेक्टर महोदया, दुर्ग के निर्देशानुसार भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024 में जल संरक्षण हेतु “नारी शक्ति से जल शक्ति” थीम के अंतर्गत कार्य करने हेतु नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्रांतर्गत दिनांक 20 जुलाई को जल मड़ई कार्यक्रम का आयोजन शिवपुरी मंगल भवन वार्ड क्र.16 में किया गया। साथ ही वार्ड क्र.18 सुरडुंग मोड के पास एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। जल मड़ई कार्यक्रम में शासन द्वारा प्राधिकृत अधिकारी व वाटर हीरो एवं जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित नीरज वानखेडे द्वारा जल संरक्षण के संबंध में प्रेक्टिकल कर जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में पार्षदगण खम्मन सिंह ठाकुर,रेखराम बंछोर,दीपक गुप्ता,कविता विश्वाल,रामदुलार साहू, चुम्मन वर्मा,ओमप्रकाश साहू,मेघनाथ साहू आदि सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। साथ ही नगर पालिका परिषद जामुल के अधिकारी व कर्मचारी एवं स्व.सहायता समुह की महिलाए उपस्थित थी।
The post जामुल में हुआ जल मड़ई कार्यक्रम का आयोजन first appeared on Pramodan News.