R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

Bhilai-Durg JITO की महिलाओं का बिग अचीवमेंट, मिले कई अवॉर्ड

  • गठन के कुछ ही दिनों में मिली कई उपलब्धियां। हासिल किए कई अवॉर्ड।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महिलाओं को समर्पित और महिला समाज को प्रेरित करने वाली जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jain International Trade Organisation) (जीतो-JITO) की भिलाई-दुर्ग महिला विंग को श्रेष्ठ कामकाज के लिए सम्मानित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय बजट 2024: वित्त मंत्री जी नौकरीपेशा पर दीजिए ध्यान, क्रीमी लेयर का आयकर करें शून्य, करदाता को चाहिए राहत

JITO ने सर्वोत्तम कार्य के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किए है। JITO दुर्ग की चेयरपर्सन रचना महावीर जैन की लीडरशिप और कुसुम श्रीश्रीमाल के गाइडेंस में JITO लेडिस विंग दुर्ग (JITO Ladies Wing Durg) का गठन बीते अगस्त महीने में किया गया था। अल्प अवधि में अनेक सफलताओं को प्राप्त करके JITO ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय: कल्याण कॉलेज में बड़ा इवेंट, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय बोल गए ये

दुर्ग JITO लेडिस विंग की चेयरपर्सन रचना जैन और चीफ सेक्रेटरी शिखा बरडिया और इनकी टीम की पायल लोढ़ा, कृतिका चोपड़ा, प्रतीक्षा गोलछा, रुचि कासलीवाल, परिधि मोदी ने पूरे वर्ष भर कई उपलब्धिपूर्ण कार्यक्रम किए है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking: नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां सुर्खियों में…लहरा रही थीं पिस्तौल, थी फरार, पुलिस ने दबोचा, पिता पर ACB की नजर

छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश का गौरव भिलाई स्टील प्लांट (BSP, Bhilai) में विजिट हो या फिर साधु, सन्यासियों, महंतों, भगवंतों के लिए चिकित्सा शिविर हो, उन्हें बुनियादी चीजें मुहैया करानी हो, मंत्रों की महिमा पर कार्यक्रम हो या गौवंश सेवा का पुण्य कार्य हो, जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण से लेकर स्पोर्ट्स, ग्लैमर, विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम, सास-बहू सम्मान समारोह, ऊर्जा ई-डायरेक्टरी आदि क्षेत्र में बहुमूल्य कार्य समूह ने किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP NEWS: इस्पात जनरल अस्पताल में नई फार्मेसी की सौगात, मिलेगी सब दवा

कुछ ही महीनों में संस्था ने करीब सौ मेंबर्स के साथ लगातार कार्य किया हैं। चेयरपर्सन रचना जैन ने जानकारी दी कि ‘JITO लेडिस विंग’ की अवॉर्ड सेरेमनी समीक्षा 2022-24 का आयोजन तटीय राज्य गोवा में किया गया। इसमें पूरे इंडिया से करीब दो सौ (200+) से ज्यादा मेंबर्स ने भाग लिया। इस सम्मान समारोह में लेडिस विंग चेयरपर्सन संगीता लालवानी, JITO अपेक्स चेयरमैन कांतिलाल ओस्वाल, JITO अपेक्स सेक्रेटरी संजय जैन के हाथों अवॉर्ड प्राप्त करना गौरव की बात रही।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: आवास कब्जा करने वालों पर अब FIR की तैयारी

गौरतलब है कि ‘जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jain International Trade Organisation)’  (JITO) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था हैं, जो वृहद लेवल पर एजुकेशन, बिजनेस नेटवर्किंग, संस्कार और सेवा आदि काम करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के SMS-2 ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, रचा इतिहास

बीते कई साल से भारत और कई देशों में भी सामाजिक हित में अपना बहुमूल्य योगदान दें रहे हैं। अपेक्स डायरेक्टर जयकुमार बैद, रायपुर चैप्टर के चेयरमैन अशोक पटवा, चीफ सेक्रेटरी कन्हैया लुनावत, सेक्रेटरी संदीप झाबक, कोषाध्यक्ष आलोक जैन, चैप्टर कन्वीनर सुशील बरलोटा, जोन कन्वीनर कुसुम श्रीश्रीमाल, यूथ विंग चेयरमैन प्रखर तालेड़ा, चीफ सेक्रेटरी ऋषभ पारख, JBN जोन कन्वीनर अभिषेक कटारिया, JBN कन्वीनर CA महावीर जैन का इन्हें सदैव सहयोग मिलता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: प्राइवेट कंपनी ने की हड़ताल, नियमित कर्मचारियों-अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

The post Bhilai-Durg JITO की महिलाओं का बिग अचीवमेंट, मिले कई अवॉर्ड appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button