R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

बोकारो स्टील प्लांट: GM ने निकलवाया रेस्ट रूम से टेबल और AC, कर्मचारी तिलमिलाए, CGM का होगा घेराव

  • रेस्ट रूम को हटाकर डीएनडब्ल्यू का पैनल स्थापित करने की प्लानिंग है।

  • वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर ही एसी और टेबल हटवाने से गुस्सा भड़का।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। जीएम ने रेस्ट रूम का टेबल और एसी हटवा दिया है। इससे तिममिलाए कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंगलवार दोपहर 12.30 बजे सीजीएम कार्यालय का घेराव करने की प्लानिंग की है। कर्मचारियों की पहले मीटिंग होगी, इसके बाद एकजुटता दिखाते हुए सभी कर्मचारी सीजीएम दफ्तर का घेराव करेंगे।

हॉट स्ट्रिप मिल के रफिंग फर्नेस इलेक्ट्रिकल रेस्ट रूम की सूरत बदल चुकी है। नाइट शिफ्ट में पहुंचे कर्मचारी जब कपड़ा चेंज करने के लिए रेस्ट रूम में गए तो वहां का मंजर देख हैरान हो गए। बी-शिफ्ट में तैनात रहे कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद उच्च प्रबंधन पर गुस्सा उतारना शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अब गई नौकरीसंघ लोक सेवा आयोग एक्शन मेंहोगी FIR

बताया जा रहा है कि तीनों शिफ्ट में 35 कर्मचारी कार्य करते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि रेस्ट रूम को हटाकर यहां डीएनडब्ल्यू का पैनल स्थापित किया जाना है। दो साल से बात चल रही है। लेकिन, इस पर अब तक अमल नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के गेट पर CISF जवान ने यूनियन नेता से किया गाली-गलौजदेख लेने की धमकीमामला गरमाया

कुछ समय पहले जीएम इलेक्ट्रिकल राजन कुमार ने आश्वासन दिया था कि वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही इसको हटाया जाएगा। लेकिन, इससे पहले ही जीएम मनोज कुमार ने एसी हटवा दिया। रेस्ट रूम में रखे टेबल भी हटवा दिया है। रेस्ट रूम में 5 टेबल और 2 कुर्सी थी।

ये खबर भी पढ़ें: जीवन व स्वास्थ बीमा प्रीमियम पर समाप्त हो GST,  LIC पर ये मांग

The post बोकारो स्टील प्लांट: GM ने निकलवाया रेस्ट रूम से टेबल और AC, कर्मचारी तिलमिलाए, CGM का होगा घेराव appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button