Budget 2024 Live: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, हजारों रुपए की छूट, नए बजट के गणित को आसानी से समझिए
- करदाताओं को सालाना टैक्स में सरकार की रियायत। मीडिल क्लास से लेकर अपर मीडिल क्लास और लोवर क्लास को डायरेक्ट होगा फायदा।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। नए केन्द्रीय बजट (New Union Budget) में टैक्सपेयर्स (Tax payers) में राहत मिलती दिख रही है। तीन लाख तक आय वालों को टैक्स से छूट मिल रही है। पिछली बार की व्यवस्था को इस बार भी जारी रखा गया है। ऐसे लोगों को कर से बड़ी राहत मिलने जा रही है।
नए टैक्स स्लैब में नजर डालें तो आठ लाख वार्षिक आय वालों से लेकर दस लाख रुपए सालानी आमनी वाले और 12 लाख रुपए एनुअल पाने वालों तक को बड़ी राहत मिल रही है।
यहां जानिए इनकम टैक्स में आपको कितना होगा फायदा…
-न्यू रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ डिटेल
8 लाख रुपए : सालाना आठ लाख (08,00,000) रुपए कमाई करने वालों को अभी की स्थिति में 30 हजार रुपए (30,000) टैक्स देने होते है। नए स्लैब के हिसाब से इन्हें 22 हजार पांच सौ रुपए (22,500) रुपए टैक्स देना होगा। इसका मतलब आठ लाख रुपए आमदनी वालों को सात हजार पांच सौ (7,500) रुपए का फायदा होगा।
10 लाख रुपए : सालाना 10 लाख (10,00,000) रुपए कमाई करने वालों को मौजूदा समय में 52 हजार पांच सौ (52,500) रुपए टैक्स देना होता है। लेकिन नए ऐलान के बाद 42 हजार पांच सौ रुपए (42,500) रुपए देना होगा। इससे 10 लाख रुपए की कमाई करने वालों को टैक्स में दस हजार (10,000) रुपए का सीधा लाभ होता दिख रहा है।
12 लाख रुपए : वार्षिक 12 लाख (12,00,000) रुपए कमाई करने वालों को भी बड़ी राहत मिल रही है। मौजूद समय में ऐसे लोगों को 82 हजार पांच सौ (82,500) रुपए टैक्स देना होता है। बजट में नए घोषणा के बाद 12 लाख रुपए कमाई करने वालों को 68 हजार सात सौ 50 (68,750) रुपए का टैक्स देना होगा। इससे इस वर्ग को 13 हजार सात सौ 50 (13,750) रुपए की बड़ी राहत मिलने की घोषणा की गई है।
The post Budget 2024 Live: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, हजारों रुपए की छूट, नए बजट के गणित को आसानी से समझिए appeared first on Suchnaji.