R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

Bhilai Breaking: सूर्या मॉल में छापा, KFC, पिज्जा हट, डॉमिनोज, मैकडॉनल्ड्स और हल्दीराम में खिला रहे घटिया पिज्जा-बर्गर, 30 दिन में धुलता है ट्रे, वेज-नॉनवेज एक साथ

मॉल के अलावा भिलाई में कई जगह पहुंची जांच टीम। एक साथ स्टोरेज हो रहा था वेज और नॉनवेज।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस वक्त भिलाई से बड़ी खबर आ रही है। शहर के स्मृतिनगर, जुनवानी में स्थित सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल में छापा मारा गया है। खाद्य सुरक्षा मानक के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की गई है। पिज्जा-बर्गर को लेकर जहां सवाल उठाए गए। वहीं, अवैध गुमास्ता लाइसेंस  भी मिला है।

ये खबर भी पढ़ें: Minor Children के लिए नई पेंशन योजना ‘वात्सल्य’, माता-पिता और अभिभावकों का अंशदान, 18 साल के बाद NPS

दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दुर्ग के अफसरों के द्वारा दुर्ग जिले में खाद्य गुणवत्ता को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है। खाद्य सुरक्षा अफसरों ने सूर्या ट्रेजर आयलैंड मॉल भिलाई स्थित KFC, डॉमिनोज, मैकडानल्ड, पिज्जा हट, हल्दीराम में रेड मारा गया है।

एक्सप्रेसवे, हाइवे, इंफास्ट्रक्चर, PM आवास, रेलवे प्रोजेक्ट से SAIL की होगी बंपर कमाई, चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का आया बयान

दुर्ग जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि रिसाली स्थित डॉमिनोज पर भी रेड मारा गया। इस जांच-पड़ताल में कंपनीज के खाद्य पदार्थो के रख-रखाव और जरूरी दस्तावेज संबंधी भारी लापरवाही पकड़ी गई हैं।

KFC : अधिकारियों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अफसरों ने सूर्या ट्रेजर आयलैंड मॉल में मल्टीनेशलन रेस्टोरेंट चेन कंपनी KFC में खाद्य के तलने के लिए जो तेल उपयोग किया जाता है इसमें कई खामियां पाई गई। मौके पर जांच की गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के 55 हजार कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा सस्ता लोन, बैंक ऑफ इंडिया, HDFC, ICICI, IDBI और PNB से MoU साइन

खाद्य तेल का सैंपल कलेक्ट करके टेस्टिंग के लिए भेजा गया हैं। उपयोग किए जा रहे तेल को तय TPM (Total Polar Material) से ज्यादा होने पर दोबारा उपयोग नहीं किए जाने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 Live: रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ का बजट, गठबंधन का असर, बिहार-आंध्र प्रदेश को खास पैकेज

पिज्जा हट : पिजा हट में जांच करने पर वेज और नॉनवेज खाद्य पदार्थों को एक ही फ्रीजर में रखा गया था। पैकिंग के लिए उपयोग हो रहे ट्रे में भारी गंदगी पाई गई, जिसे बताया गया कि एक महीने में केवल एक बार ही सफाई की जाती हैं।

यहां कार्यरत स्टाफ का मेडिकल चेकअफ रिपोर्ट नहीं मिला। वेज और नॉनवेज प्रोसेसिंग एरिया में बनाए गए काउंटर में पहचान के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इस दौरान सुधार करने के लिए दस दिन की मोहलत मांगी गई है, जिस पर अधिकारियों ने इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया।

ये खबर भी पढ़ें: बायोमेट्रिक मशीन की तोड़फोड़ पर BSP एक्शन में, आरोपी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

मैकडॉनल्ड्स : मैकडॉनल्ड्स में वेज और नॉनवेज व्यंजनों को एक ही रूम में स्टोर करके रखा जाता रहा। रेस्टोरेंट में स्टाफ का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्टर्ड कंपनी से पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं मिला। अफसरों के द्वारा नोटिस थमा दिया गया हैं।

डॉमिनोज : मॉल में संचालित डॉमिनोज में खाद्य विभाग की टीम को खाद्य लाइसेंस डिसप्ले में नहीं मिला। एक ही फ्रीजर में वेज और नॉनवेज को रखा जा रहा है। इसके साथ ही यहां के स्टाफ के मेडिकल जांच रिपोर्ट के नाम पर भ्रमित किया गया। गैर मौजूद कर्मियों के मेडिकल सर्टिफिकेट को दिखाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 में ईपीएस 95 पेंशन का जिक्र तक नहीं, 7500 रुपए पेंशन अधर में

विवेचना करने पर यह पाया गया कि जिन लोगों का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाया जा रहा वह यहां कार्यरत है ही नहीं। रजिस्टर्ड एजेंसी से पेस्ट कंट्रोल नहीं कराया जाने की स्थिति भी जांच में पाई गई। वेज और नॉनवेज पिज्जा सेंकने के लिए एक ही ट्रे का इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर डॉमिनोज का गुमास्ता लाइसेंस अवैध पाया गया। विभाग द्वारा नोटिस थमाकर दस दिन का वक्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: आंखों में आंसू, जुबां पर सरकार को कोसने वाले शब्द, हे प्रभु…! बजट में ये क्या हो गया EPS 95 पेंशन के साथ

The post Bhilai Breaking: सूर्या मॉल में छापा, KFC, पिज्जा हट, डॉमिनोज, मैकडॉनल्ड्स और हल्दीराम में खिला रहे घटिया पिज्जा-बर्गर, 30 दिन में धुलता है ट्रे, वेज-नॉनवेज एक साथ appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button