R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

इस्पात-भारी उद्योग मंत्री HD Kumaraswamy क्या बोल गए बजट पर, पढ़िए

  • केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री का केंद्रीय बजट 2024-25 पर वक्तव्य
  • बजट में अनुसंधान और नवोन्मेषण पर विशेष जोर
  • विकसित भारत के लिए बजट तथा मजबूत विकास और सर्वांगीण समृद्धि का मार्ग।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी (Union Heavy Industries and Steel Minister HD Kumaraswamy) ने लगातार 7वीं बार बजट प्रस्तुत करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) को बधाई दी। उन्होंने इस बजट को “विकसित भारत के लिए बजट” तथा मजबूत विकास और सर्वांगीण समृद्धि का मार्ग बताया। इस बजट में सभी के लिए निरंतर प्रयास और पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 में ईपीएस 95 पेंशन का जिक्र तक नहीं, 7500 रुपए पेंशन अधर में

कुमारस्वामी ने कहा कि नारी शक्ति बजट का उद्देश्य प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के विजन को सशक्त बनाना और महिलाओं को उल्लेखनीय लाभ पहुंचाना है। प्राथमिकता वाले नौ क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिसमें शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: आंखों में आंसू, जुबां पर सरकार को कोसने वाले शब्द, हे प्रभु…! बजट में ये क्या हो गया EPS 95 पेंशन के साथ

इसका लक्ष्य 4 करोड़ रोजगार सृजित करना है, जिससे मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो सके। इस बजट में लघु और मध्यम स्तर के उद्योगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की पहल शामिल है, जो रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह एक दूरदर्शी और दूरगामी बजट है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 Live: रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ का बजट, गठबंधन का असर, बिहार-आंध्र प्रदेश को खास पैकेज

कृषि, उद्योग, अवसंरचना और रोजगार सृजन पर बल दिया गया है। उत्पादन भी एक प्रमुख फोकस है। बेंगलुरु-चेन्नई और हैदराबाद-बेंगलुरु सहित 12 औद्योगिक गलियारों की घोषणा से रोजगार और आर्थिक विकास को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2024 Live: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, हजारों रुपए की छूट, नए बजट के गणित को आसानी से समझिए

बजट में खाद्यान्न की बढ़ती मांग को पूरा करने और कृषि को पुनर्जीवित करने के लिए कृषि अनुसंधान और विकास को प्राथमिकता दी गई है। देश भर के 400 जिलों में कृषि फसलों के डिजिटल सर्वेक्षण का विस्तार एक स्वागत योग्य कदम है। साथ ही, वित्त मंत्री ने प्राकृतिक खेती के महत्व पर जोर दिया है राज्यों को 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा सराहनीय है। यह अमृत काल के लिए एक समावेशी बजट है।

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2024 Live: मोदी सरकार की इंटर्नशिप स्कीम, युवाओं को मिलेगा 5 हजार, सरकार ने दिया कांग्रेस को जवाब

The post इस्पात-भारी उद्योग मंत्री HD Kumaraswamy क्या बोल गए बजट पर, पढ़िए appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button