State Level Swimming Championship: 280 प्लेयर्स, 106 इवेंट में दिखाएंगे दम
– समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी शिरकत करेंगी।
– 26 से 28 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के तैराक करेंगे गोताखोरी। 18 जिले के स्विमर्स ले रहे भाग।
– अलग-अलग इवेंट और कैटेगरी में कई प्लेयर्स बनेंगे चैंपियन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्पोर्ट्स हब भिलाई में स्टेट लेवल पर स्विमिंग चैंपियनशिप होने जा रहा है। तीन दिनों तक प्रदेश के तैराक इसमें पार्टिसिपेट करेंगे।
14वीं छत्तीसढ़ स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। सब जूनियर और जूनियर वर्ग के बॉयज और गर्ल्स स्विमर्स इसमें पार्टिसिपेट करे रहे है। यह चैंपियनशिप 26 जुलाई से शुरू हो चुकी है।
स्टेट लेवल पर यह चैंपियनशिप 27 जुलाई और 28 जुलाई को भी होगी। 28 जुलाई को इसका समापन होगा। रिसाली स्थित DPS स्कूल के पुल में यह इवेंट चल रहा है।
इस चैंपिनयशिप का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, छत्तीसगढ़ स्टेट स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव सहीराम जाखड, श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के चेयरमैन अरुण श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ स्टेट स्विमिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, व्यवसायी फिरोज राठौर के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया।
तीन दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में करीब 18 जिलों के दो सौ 80 (280) स्विमर्स ने हिस्सा लिया है। इस चैंपियनशिप में कुल एक सौ छह (106) इवेंट होंगे। इसमें बॉयज और गर्ल्स कैटेगरी के प्लेयर्स तीन ग्रुप में खेलेंगे।
टूर्नामेंट का रविवार 28 जुलाई को समापन होगा। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के साथ ही स्विमिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, प्लेयर्स व अन्य उपस्थित रहेंगे।
The post State Level Swimming Championship: 280 प्लेयर्स, 106 इवेंट में दिखाएंगे दम appeared first on Suchnaji.