R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

SAIL भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को मिला चांदी का सिक्का

  • SAIL भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को मिला चांदी का सिक्का

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) (Steel melting Shop 3) के सभागार में जनवरी 2024 से मार्च 2024 के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम (Non Financial Motivation Scheme) के तहत उपहार वितरण किया गया। उपहार के रूप में एसएमएस-3 के सभी कार्मिकों को चांदी का सिक्का और वाटर बोतल देकर सम्मानित किया गया। इस उपहार वितरण कार्यक्रम में जनवरी के पश्चात सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को भी शामिल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Good News: 120 कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति, भरत मुनि की नायिकाओं का होगा मंचन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (एसएमएस-3) एबी श्रीनिवास उपस्थित रहे। एबी श्रीनिवास ने अपने उद्बोधन में एसएमएस-3 बिरादरी को बधाई देते हुए इसी प्रकार उत्पादन व सुरक्षा में अग्रणी बने रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने नॉन फाइनैन्शियल मोटिवेशन स्कीम की कमिटी के कार्य की भी सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, जख्मी कर्मी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बाद पहुंचा अस्पताल, सेफ्टी डिपार्टमेंट की ये हरकत

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) यतेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पीके सिंह, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) त्रिभुवन बैठा, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) डी विजिथ, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) डीके वारशने, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रद्युम्न सत्पथी, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) अतुल बेंडाले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारिगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: SAIL अधिकारियों का मोबाइल एलाउंस 14 हजार तक बढ़ा, पढ़िए किसको-कितना फायदा

The post SAIL भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को मिला चांदी का सिक्का appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button