Latest Job Alert : Indian Railway में 7900 से ज्यादा Post पर Recruitment, ऐसे करें Apply
बिलासपुर से लेकर कोलकाता, मुम्बई और अलग-अलग जोन में होगी भर्ती।
अगस्त तक कर सकते है Apply
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही रेलवे में पोस्ट आने वाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जुलाई के 30 तारीख से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है। जबकि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है।
Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन फॉर्म 2024 का नोटिफिकेश जारी हो चुका है। 30 जुलाई यानी मंगलवार से आप फॉर्म भर सकते है। जबकि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 तय की गई है।
इसके तहत जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल सात हजार नौ सौ 51 (7,951) पदों पर रिक्रूटमेंट किया जाएगा। इसमें अप्लाई करने अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु अट्ठारह साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु वर्ग 36 से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी इसके लिए ऑफिशियली वेबसाइट www.rrcb.gov.in पर विजिट कर सकते है।
जोनवार होगी भर्ती
इसके अंतर्गत अलग-अलग जोन में भर्ती की जाएगी। RRB अहमदाबाद में 338, RRB अजमेर में 529, RRB बेंग्लुरु में 397, RRB भोपाल में 485, RRB भुवनेश्वर में 175, RRB बिलासपुर में 472, RRB चंडीगढ़ में 356, RRB चेन्नई में 652, RRB गुवाहाटी में 225, RRB जम्मू और श्रीनगर में 251, RRB कोलकाता में 660, RRB मालदा में 163, RRB मुम्बई में 1377, RRB मुजफ्फरपुर में 11, RRB पटना में 247, RRB प्रयागराज में 404, RRB रांची में 167, RRB सिकंदराबाद में 590, RRB सिलीगुडी में 28 और RRB तिरुवनंतपुरम में एक सौ 21 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।
इतना लगेगा फीस
इस प्रोसेस में शामिल होने वर्गवार फीस ली जाएगी। जनरल, OBC, EWS कैटेगरी के लिए 500 रुपए शुल्क तय किया गया है। जबकि SC और ST वर्ग से 250 रुपए बतौर शुल्क लिया जाएगा। पेमेंट पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर लिया जाएगा। इसमें कैंडिडेट नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से पेड किया जा सकता है। इसमें सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 35 हजार चार सौ (35,400) रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
The post Latest Job Alert : Indian Railway में 7900 से ज्यादा Post पर Recruitment, ऐसे करें Apply appeared first on Suchnaji.