ESIC NEWS: ईएसआईसी ने की 2 महीने में 1221 डॉक्टरों की नियुक्ति
- कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 में निहित सामाजिक बीमा का एक एकीकृत रूप है।
- ईएसआई अस्पतालों और चिकित्सालयों, डिस्पेंसरियों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से बड़ी सुविधा उपलब्ध है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) (Employees State Insurance Corporation (ESIC)) ने पिछले दो माह में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न चिकित्सा संवर्गों में 1221 डॉक्टरों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 860 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) (General Duty Medical Officer), 330 सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) और 31 विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है।
इसके अतिरिक्त, नर्सिंग संवर्ग में 1930 रिक्तियों को भरने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (Union Public Service Commission (UPSC)) द्वारा परीक्षा आयोजित की गई है और इसकी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी हो जाएगी।
ईएसआईसी ने 20 कनिष्ट अभियंता (इलेक्ट्रिकल) और 57 कनिष्ट अभियंता (सिविल) की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और यूपीएससी की सिफारिश पर इस महीने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना (Employees State Insurance Scheme), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 में निहित सामाजिक बीमा का एक एकीकृत रूप है। यह ईएसआई अस्पतालों और चिकित्सालयों डिस्पेंसरियों के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से बीमित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को फलस्वरूप नकद लाभ और चिकित्सा सुविधाओं सहित सामाजिक सुरक्षा से लाभान्वित करता है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र से बड़ी खबर: कार्मिकों की मेहनत से मिला यह राष्ट्रीय पुरस्कार
The post ESIC NEWS: ईएसआईसी ने की 2 महीने में 1221 डॉक्टरों की नियुक्ति appeared first on Suchnaji.