बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का 55वां बर्थ-डे, कटा केक, मना जश्न, यह है इतिहास
- आफिसर्स एसोसिएशन का 55वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Palnt) के अधिकारियों का संगठन बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने 55वां बर्थ डे मनाया। भिलाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा संगठन का 55वाँ स्थापना दिवस प्रगति भवन सिविक सेंटर, भिलाई में बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Palnt) के अधिकारियों का यह संगठन विगत 55 वर्षों से अनवरत् बीएसपी के अधिकारियों, संयंत्र एव भिलाई नगर के हितों को सुरक्षित रखने हेतु प्रयासरत रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: लोकसभा में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे का EPFO पर बड़ा बयान
इस समारोह के मुख्य अतिथि एम. रविन्द्र नाथ, सीएमओ इंचार्ज, जे एल एन हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, सेक्टर-9 (JLN Hospital and Research Center, Sector-9), व कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार बंछोर, सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष ने की। डॉ. प्रमोद विनायके सीएमओ, जे एल एन हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, सेक्टर-9 तथा डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर, सीएमओ, जे एल एन हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, सेक्टर-9 विशेष रूप से उपस्थित थे।
सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने उद्बोधन में बताया कि 26 जुलाई 1969 को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Palnt) के तत्कालीन कर्णधारों के द्वारा आफिसर्स एसोसिएशन की स्थापना की गयी थी। विगत 55 वर्षों में विभिन्न सोपानो से गुजरते हुए आज आफिसर्स एसोसिएशन इस्पात क्षेत्र के सभी अधिकारियों एवं उनके परिवारों के उन्नयन हेतु प्रयासरत है।
ओए-बीएसपी अपनी पारदर्शिता एवं सदस्यों के प्रबल समर्थन के बल से आज सभी पटलों पर स्वीकृत एवं सर्वमान्य है। इस संगठन ने ना सिर्फ आर्थिक हितों की पैरवी की, साथ ही बौद्धिक, सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी भिलाई बिरादरी के हितों की रक्षा की है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी ओए-बीएसपी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप कार्य करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव संजय तिवारी एवं जोनल प्रतिनिधि – कोमल मेहरा, उषा वल्ली, राकेश सिंह ठाकुर, प्रदीप मेनन, डीपीएस बरार,एम.ए.आर. शरीफ, निखिल पेठे, राधाकिशुन, एस सी साहू, पी सी राउल, मिलिंद कुमार बंसोड़, अमित कुमार सिन्हा, राजेन्द्र मंत्री, डी. सामन्ता, विजय कुमार देशमुख, एस के मालवीय, बी एस मान, सौभाग्य रंजन साहू, विरेन्द्र सिंह, विवेक गुप्ता, एवं डॉ. त्रिनाथ दास व डॉ. चंद्रशेखर कुरूप सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
The post बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का 55वां बर्थ-डे, कटा केक, मना जश्न, यह है इतिहास appeared first on Suchnaji.