R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़रायपुर

अहिवारा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा का शपथ ग्रहण, लड्डुओं से किया गया तौल

सांसद विजय बघेल और विधायक गजेंद्र यादव ने नगर के विकास का संकल्प दोहराया

विद्यानंद कुशवाहा का वादा – भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासनवनिर्वाचितन और समृद्ध अहिवारा

       अहिवारा। अहिवारा नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता विधायक गजेंद्र यादव ने की।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य बिंदु:

🔹 नवनिर्वाचित अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा को लड्डुओं से तौला गया, जो जनता के अपार समर्थन और विश्वास का प्रतीक था।
🔹 सांसद विजय बघेल ने नगर पालिका के इतिहास को नए रूप में संवारने की बात कही और कहा कि यह नगर के विकास के लिए सुनहरा अवसर है।
🔹 25 वर्षों से जनता की सेवा कर रहे विद्यानंद कुशवाहा ने भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका का संकल्प लिया और कहा कि अहिवारा पालिका पूरे भारत में एक मिसाल बनेगी
🔹 विधायक गजेंद्र यादव ने जनता और पार्षदों से नगर के विकास में सहयोग देने की अपील की और कहा कि सभी को मिलकर अहिवारा में विकास की गंगा बहानी है

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग:

 

  • पूर्व विधायक ससांवलाराम डाहरे
  • पूर्व विधायक लाभचंद बाफना
  • साजा विधायक मंडल अध्यक्ष रामजी निर्मलकर
  • पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र यादव, मंजू लता यादव
  • नगर पालिका परिषद के सदस्य अशोक बारले, नन्हे शुक्ला, नरेंद्र धनकर, चंचल बाफना, रितेश अग्रवाल
  • अन्य गणमान्य नागरिक और नगरवासी

       इस समारोह में नगरवासियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button