R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

कोविड-19 मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए प्रमोद नायक ने लिखा जिलाधीश को पत्र

       बिलासपुर। कोविड-19 मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर प्रमोद नायक ने जिलाधीश बिलासपुर को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए यह मांग की है कि रेलवे कोच बिलासपुर में कोविड-19 के तैयारी में जोन बिलासपुर द्वारा 56 बोगी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में तैयार खड़ी है प्रत्येक बोगी में 8 बेड बनाए गए हैं जो सर्व सुविधायुक्त है इस तरह लगभग 448 और बेड की व्यवस्था हो सकती है। जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि रेलवे से पत्र व्यवहार करें और इन रोगियों को जिला प्रशासन के अधीन लेकर रेलवे और जिला प्रशासन मिलकर डॉक्टर स्टाफ की व्यवस्था करें और कोविड-19 के मरीज रखने हेतु उपयोग करें। प्रमोद नायक और प्रवक्ता अभय नारायण राय गए थे माननीय अतिरिक्त जिलाधीश ने साफ कहा है कि जिला प्रशासन पत्र लिखकर रेल प्रशासन बिलासपुर से बात करेगा कि कोविड-19 में सहयोग प्रदान करें और उक्त बोगियों को कोविड-19 के लिए तैयार रोगियों को हमें प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button