R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

औद्योगिक श्रमिकों के लिए Consumer Price Index और मुद्रास्फीति का आया आंकड़ा

  • औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100) – जून, 2024।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। Industrial Workers के लिए Consumer Price Index को जारी कर दिया गया है। भारत सरकार की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, पेंशनर्स को मिलेगा 5% अतिरिक्त भत्ता, वेतन विसंगति पर भी फैसला

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) का एक संबद्ध कार्यालय श्रम ब्यूरो, देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में फैले 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संकलित करता रहा है। जून 2024 के महीने के लिए सूचकांक जारी किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के समर्थन में विपक्ष के सांसद आए सामने, कहा-न चैन से सोएंगे और एनडीए सरकार-ईपीएफओ को सोने देंगे

जून 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू (All India CPI-IW) 1.5 अंक बढ़कर 141.4 (एक सौ इकतालीस दशमलव चार) पर पहुंच गया। जून, 2024 माह के लिए वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति जून, 2023 में 5.57 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 3.67 प्रतिशत हो गई।

मई, 2024 और जून, 2024 के लिए अखिल भारतीय समूहवार सीपीआई-आईडब्ल्यू:

क्रम संख्‍यासमूहमई , 2024जून , 2024
    Iखाद्य एवं पेय पदार्थ145.2148.7
IIपानसुपारीतम्बाकू और मादक पदार्थ161.2161.6
IIIवस्त्र एवं जूते143.6144.2
IVआवास128.4128.4
Vईंधन एवं प्रकाश149.5148.8
VIविविध136.1136.3
सामान्य सूचकांक139.9141.4

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के हाथों मिला सीजीएम प्रमोशन ऑर्डर, पढ़िए डिटेल

The post औद्योगिक श्रमिकों के लिए Consumer Price Index और मुद्रास्फीति का आया आंकड़ा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button